[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

जनता के हितों के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीएम

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: जनता के हितों के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करना आप सभी अधिकारियों का काम है। जिसे हर हाल में पूरा करना है। उक्त बातें डीएम दिनेश राय के हैं। वे गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ पंकज कुमार,सीओ आशीष आनंद,बीपीआरो गोविंद कुमार और एमओ सुप्रिया कुमारी के साथ बैठक कर रहे थें।

बैठक के उपरांत डीएम श्री राय और डीडीसी के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर, जन्म मृत्यु निबंधन कक्ष, स्थापना कक्ष, स्थापना शाखा, नजारत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, सीओ चैंबर, अंचल कार्यालय कक्ष, आवास योजना कक्षा, आपूर्ति कार्यालय ,जीविका भवन, कौशल विकास केंद्र और किसान भवन का एक-एक करके निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों कर्मियों को दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों को कहा कि प्रमाण पत्र के निष्पादन में कहीं से कोई समझौता नहीं होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं के हित में ध्यान रखते हुए तत्काल में मिले आवेदन का तुरंत निष्पादन होना चाहिए ।

वहीं कौशल विकास केंद्र में पहुंचकर डीएम ने छात्र-छात्राओं से उनके द्वारा कंप्यूटर के बारे में ली जानकारी लिया । उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी मन लगाकर कंप्यूटर की जानकारी लें और इस दिशा में रोजगार भी मिलता है ।डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर एक बड़ा फ्लेक्सो लगाने का निर्देश बीडीओ को दिया।

साथ ही निरीक्षण दौरान आपूर्ति कार्यालय के सामने और स्वच्छता कार्यालय के समीप साफ सफाई करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक तैयारी को लेकर बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया ।कमजोर वर्ग के मतदाताओं को जो भी डराता है उसे चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी है।

लोकसभा चुनाव को अच्छे ढंग से संपन्न करने का भी निर्देश दिया। साथ ही सीओ भूमि विवाद का निपटारा समय करने को कहा गया है। प्रखंड सह अंचल के कार्यों में कहीं कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, सीओ आशीष आनंद, बीपीआरओ गोविंद कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुप्रिया कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि भोट साह,उप प्रमुख खुर्शीद आलम, अरूण यादव, रिश्ते यादव आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close