Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी के रीढ़: विधानसभा प्रभारीचंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौकापंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली और किया जन संवाद कार्यक्रम

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: गुरूवार को जीविका कार्यालय के तत्वावधान में जीविका दीदियों के द्वारा मैनाटाड़ पंचायत का भ्रमण कर लोस चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।साथ ही लोगों से संवाद भी किया गया। मतदाता जागरुकता रैली में शामिल दर्जनो जीविका दीदियों ने भाग लेकर गांव के लोगों को लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरुक किया। मौके पर लोगों से निर्भिक होकर मतदान की अपील की गयी।

मतदाता जागरुकता की बैनर लिए जीविका दीदियों ने घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो, निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगे। लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान आदि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरुक किया। वहीं जन संवाद कर भी लोगों को जागरूक किया गया।

मौके पर जीविका बीपीएम सरफुन नेशा, क्षेत्रीय समन्वयक बैद्यनाथ कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुमित कुमार, संकुल सुगम कर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव, लेखापाल खुश्बू कुमारी, सामुदायिक उत्प्रेरक आशा देवी, प्रेमशीला देवी, ज्योति देवी, सीमा देवी, संध्या देवी, पुजा कुमारी, सीएनारपी शीला देवी एवं जीविका दीदी मातारानी देवी, रीता देवी, बिलटी देवी, लालसा देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियां शामिल रहीं।

Check Also
Close