Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली और किया जन संवाद कार्यक्रम

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: गुरूवार को जीविका कार्यालय के तत्वावधान में जीविका दीदियों के द्वारा मैनाटाड़ पंचायत का भ्रमण कर लोस चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।साथ ही लोगों से संवाद भी किया गया। मतदाता जागरुकता रैली में शामिल दर्जनो जीविका दीदियों ने भाग लेकर गांव के लोगों को लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरुक किया। मौके पर लोगों से निर्भिक होकर मतदान की अपील की गयी।

मतदाता जागरुकता की बैनर लिए जीविका दीदियों ने घर-घर में संदेश दो, वोट दो-वोट दो, निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का हम सम्मान करेंगे। लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान आदि नारे लगाकर मतदाताओं को जागरुक किया। वहीं जन संवाद कर भी लोगों को जागरूक किया गया।

मौके पर जीविका बीपीएम सरफुन नेशा, क्षेत्रीय समन्वयक बैद्यनाथ कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुमित कुमार, संकुल सुगम कर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव, लेखापाल खुश्बू कुमारी, सामुदायिक उत्प्रेरक आशा देवी, प्रेमशीला देवी, ज्योति देवी, सीमा देवी, संध्या देवी, पुजा कुमारी, सीएनारपी शीला देवी एवं जीविका दीदी मातारानी देवी, रीता देवी, बिलटी देवी, लालसा देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियां शामिल रहीं।

Check Also
Close