Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
देशबिहारराज्यशिवहर

शेखपुरा: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा के द्वारा चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चंद्रवंशी महासभा ने गांव में किया प्रवास! 

शेखपुरा संवाददाता रंजन कुमार की रिपोर्ट 

शेखपुरा जिला में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट को पंचायत स्तर पर प्रकाशित करने की मांग की है महासभा के दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में एक दल ने गुरुवार को जिला के आधा दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर चंद्रवंशी समाज में आपसी एकता सौहार्द के साथ शिक्षा के प्रसार-प्रचार पर बल दिया गया जनसंपर्क अभियान संगठन के चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है गुरुवार को शेखपुरा के धरमपुर महादेव नगर गोसायमढ़ी सियानी सिल्हौड़ी बहुआरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क चलाया गया।

इसमें वार्ड नंबर 2 के धरमपुर गांव निवासी वार्ड परिषद चंदन कुमार के साथ दीपनारायण चंद्रवंशी डॉ उपेंद्र चंद्रवंशी जगदीश चंद्रवंशी डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी उमेश राम चंद्रवंशी संतोष कुमार सहित सैकड़ो चंद्रवंशी लोग शामिल हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने बताया है की बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में महासभा सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यह अभियान चला रहा है कहा चंद्रवंशी समाज आज भी वास्तविक रूप में विकास की मुख्य धारा से पूरी तरह जुट नहीं पाया है।

शिक्षा के अभाव और राजनीतिक जागरूकता की कमी से यह समाज आज के युग में भी स्वयं को कमजोर और बेसहारा समझता है धरमपुर गांव में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने अधिकार के लिए मजबूत होने और बच्चों को शिक्षित करने की सलाह दी गई।

Check Also
Close