माननीय सांसद चन्देश्वर प्रसाद एवं विधायक सुदेव यादव द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या- 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
माननीय सांसद जहानाबाद श्री चंदेश्वर प्रसाद एवं माननीय विधायक जहानाबाद श्री सुदेव यादव द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या- 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
विदित हो जहानाबाद स्टेशन पर गाड़ी सं. 22349/22350 पटना – रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
गाड़ी संख्या 22349 पटना – रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 07.34 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 07.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.25 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
इस ट्रेन के ठहराव शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जनमानस को गया होते हुए राँची आने – जाने में काफी सहुलियत होगी।
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री चन्देश्वर प्रसाद जी ने अपने संबोधन में इस ट्रेन के ठहराव दिये जाने हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद दिए तथा आभार व्यक्त किये और जहानाबाद स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किये जाने हेतु भी हार्दिक धन्यवाद दिये।
वहीं माननीय विधायक श्री सुदेव यादव जी ने भी अपने संबोधन में कहे कि जहानाबाद स्टेशन का भी तीव्रगति से चहुँमूखी विकास की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है एवं वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव हेतु रेल मंत्री का आभार व्यक्त किये।
इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), श्री अनुपम कुमार चंदन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी सहित यात्री जनमानस भी मौजूद रहें।