Wednesday 30/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
जातिगत जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंंद्रीय कैबिनेट का फैसलामण्डल रेल प्रबंधक (DRM) जयंत चौधरी ने 21 सेवा निवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाईSSB चरका पत्थर ने लगाया नि: शुल्क हैल्थ शिविर, चार दर्जन मरिजों का किया गया मुफ्त इलाजश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से अंतःकरण शुद्ध हो जाता है:- दीपशरण जी महाराजभगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिल
जहानाबादटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

माननीय सांसद चन्देश्वर प्रसाद एवं विधायक सुदेव यादव द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या- 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

 माननीय सांसद जहानाबाद श्री चंदेश्वर प्रसाद एवं माननीय विधायक जहानाबाद श्री सुदेव यादव द्वारा संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या- 22349/22350 वंदे भारत एक्सप्रेस का जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

विदित हो जहानाबाद स्टेशन पर गाड़ी सं. 22349/22350 पटना – रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।

गाड़ी संख्या 22349 पटना – रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 07.34 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 07.36 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह गाड़ी संख्या 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.25 बजे जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 21.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 इस ट्रेन के ठहराव शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले जनमानस को गया होते हुए राँची आने – जाने में काफी सहुलियत होगी।

इस अवसर पर माननीय सांसद श्री चन्देश्वर प्रसाद जी ने अपने संबोधन में इस ट्रेन के ठहराव दिये जाने हेतु रेल मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद दिए तथा आभार व्यक्त किये और जहानाबाद स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किये जाने हेतु भी हार्दिक धन्यवाद दिये।

वहीं माननीय विधायक श्री सुदेव यादव जी ने भी अपने संबोधन में कहे कि जहानाबाद स्टेशन का भी तीव्रगति से चहुँमूखी विकास की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है एवं वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव हेतु रेल मंत्री का आभार व्यक्त किये।

इस अवसर पर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), श्री अनुपम कुमार चंदन एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी सहित यात्री जनमानस भी मौजूद रहें।

Check Also
Close