माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान स्थापित: CPRO बीरेंद्र कुमार
चालू वित्त वर्ष में 31 दिन शेष रहते 178.94 मीलियन टन का किया लदान
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर: 01.03.2024: माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में फरवरी माह तक पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का आंकड़ा पार करते हुए 178.94 मिलियन टन का माल लदान कर माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है ।
यह लदान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.43 प्रतिशत की उत्साहवर्द्धक वृद्धि के साथ 16.90 मिलियन टन अधिक है । विदित हो कि पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2022-23 में फरवरी माह तक 162.04 मीलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी । यह पहली बार है जब पूर्व मध्य रेल ने किसी वित्तीय वर्ष में इतने कम दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है ।