Thursday 08/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डीएम एसपी ने किया निरीक्षणट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचा
टॉप न्यूज़देशप्रौद्योगिकीबिहारराज्यवैशाली

माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान स्थापित: CPRO बीरेंद्र कुमार

चालू वित्त वर्ष में 31 दिन शेष रहते 178.94 मीलियन टन का किया लदान

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर: 01.03.2024: माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में फरवरी माह तक पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का आंकड़ा पार करते हुए 178.94 मिलियन टन का माल लदान कर माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है ।

यह लदान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.43 प्रतिशत की उत्साहवर्द्धक वृद्धि के साथ 16.90 मिलियन टन अधिक है । विदित हो कि पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2022-23 में फरवरी माह तक 162.04 मीलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी । यह पहली बार है जब पूर्व मध्य रेल ने किसी वित्तीय वर्ष में इतने कम दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है ।

Check Also
Close