Saturday 07/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर दावथ मे धूम धाम से मनाई भगवान श्रीकृष्ण की बरहीNEET UG.. कांउसिलिंग 9 सितंबर से,19 को आवंटित होंगी सीट्सविशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर किसी रैयत को भ्रमित या परेशान होने की जरूरत नहीं:- अंचलाधिकारी सौरभ कुमारजिलाधिकारी राकेश कुमार ने सुनी जनता की फरियाद, 24 से अधिक पहुंचे फरियादीगिद्धौर के सेवा रजक टोला में एक घर मे लगी आग, अगलगी में पांच लाख रुपये का सामान जलकर हुआ राखएसएसबी चरका पत्थर के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजनझाझा के तमाम शिक्षण संस्थानों पर मनाया गया शिक्षक दिवसजीपीएफएफटी फोरम को सुदृढ़ीकरण व जीपीडीपी के सफल क्रियांवयन को ले बैठक आयोजितविवाहित महिला ने की फांसी लगाकर आत्म हत्या, माइके वालों ने लगाया हत्या का आरोपहर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
टॉप न्यूज़देशप्रौद्योगिकीबिहारराज्यवैशाली

माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान स्थापित: CPRO बीरेंद्र कुमार

चालू वित्त वर्ष में 31 दिन शेष रहते 178.94 मीलियन टन का किया लदान

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर: 01.03.2024: माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में फरवरी माह तक पिछले सर्वश्रेष्ठ लोडिंग का आंकड़ा पार करते हुए 178.94 मिलियन टन का माल लदान कर माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है ।

यह लदान पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.43 प्रतिशत की उत्साहवर्द्धक वृद्धि के साथ 16.90 मिलियन टन अधिक है । विदित हो कि पिछले वित्त वर्ष अर्थात 2022-23 में फरवरी माह तक 162.04 मीलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी । यह पहली बार है जब पूर्व मध्य रेल ने किसी वित्तीय वर्ष में इतने कम दिनों में यह उपलब्धि हासिल की है ।

Check Also
Close