[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
देशबिहारराज्यरोहतास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर जदयू रोहतास कार्यालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

आज 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन के अवसर पर सासाराम के प्रभाकर रोड में स्थित रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास जिला के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह तथा पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में हर्षोल्लास के माहौल में केक काटकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन मनाया गया और बधाई दी गई ।

मौके पर पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एक युगपुरुष हैं उनका संपूर्ण जीवन मानव जाति के कल्याण और विकास के लिए समर्पित है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे महापुरुष दीर्घायु हो और स्वस्थ हो। जन्मदिन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के स्वस्थ और सुखी दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं और यह विश्वास रखते हैं कि वह इसी प्रकार देश प्रदेश की सेवा करते रहेंगें।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए राणा रण धीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र चन्द्रवंशी रिंकू सिंह अलख निरंजन, उषा पटेल असलम अंसारी, बदरे कामिल अंसारी, राजेश सोनकर, धनंजय पटेल ,संगीता सिंह, बनारसी पटेल मुन्ना कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, अरुण सोनी, निखिल जय सिंह रेहाना खातून तौसीफ आलम एकराम अंसारी सज्जाद अली अजय मेहता कमरुद्दीन फारूकी अनिल सिह सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Check Also
Close