Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
देशपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पीएम मोदी के बेतिया दौरे को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार के दिन बेतिया में आगमन को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है ।मंगलवार को पुलिस और सीमा सशस्त्र बल के द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इनरवा एसएस‌एबी में में तैनात इंस्पेक्टर औचित्य बंगाल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के बेतिया आगमन को लेकर नेपाल और भारत की खुली सीमा पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है। सीमा पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों की जांच करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर अवैध रूप से सीमा में प्रवेश करने की संभावना हो वहां पर कड़ी निगरानी की जा रही है। तथा प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी त्वरित रूप से संबंधित अधिकारियों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व कर्मी पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन सीमा पर कर रहे है।

किसी प्रकार की अवैध आवागमन की गतिविधि पर रोकथाम के लिए एस‌एसबी सजग है। पुलिस से समन्वय बनाकर सीमा पर पूर्व से गश्त को तेज कर दिया गया है। संयुक्त गश्त में इनरवा थाना से दरोगा पपुजी दूबे,एस‌एसबी के प्रवीण कुमार,श्यामबीर सिंह,अजीत कुमार, अनिल कुमार यादव,कमल कुमार आदि शामिल रहें।

Check Also
Close