धूमाटाड़ में लगी आग से तीन घर जलकर राख, दो मवेशियों की झुलसने से मौत

बेतिया संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: भंगहा थाना क्षेत्र के धुमाटाड़ गांव में गुरुवार के देर शाम हुई आगलगी की घटना में तीन झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया। वहीं तीन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित फूल मोहम्मद मियां के बेटा इब्राहिम अंसारी ने बताया कि सभी लोग घर में खाना बना रहे थे।
तभी शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद आग की लफ्टे इतनी तेज हो गई कि आग को बुझाना मुश्किल हो गया। वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
ग्रामीण ने इसकी सूचना भंगहा थाना में मौजूद अग्निशमन यंत्र के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन यंत्र की टीम ने आग बुझाने में मदद की उसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगी में घर में रखे अनाज, बर्तन सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री जलकर राख हो गई।
जबकि दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं अन्य तीन मवेशी झुलसकर घायल हो गए। वहीं जिप सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झुनु भी मौके पर पहुंचकर अगलगी की घटना की जानकारी लिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत की मांग की है