Friday 14/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
होली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

धूमाटाड़ में लगी आग से तीन घर जलकर राख, दो मवेशियों की झुलसने से मौत

बेतिया संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट

 मैनाटाड़: भंगहा थाना क्षेत्र के धुमाटाड़ गांव में गुरुवार के देर शाम हुई आगलगी की घटना में तीन झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया। वहीं तीन मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित फूल मोहम्मद मियां के बेटा इब्राहिम अंसारी ने बताया कि सभी लोग घर में खाना बना रहे थे।

तभी शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद आग की लफ्टे इतनी तेज हो गई कि आग को बुझाना मुश्किल हो गया। वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

ग्रामीण ने इसकी सूचना भंगहा थाना में मौजूद अग्निशमन यंत्र के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन यंत्र की टीम ने आग बुझाने में मदद की उसके बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगी में घर में रखे अनाज, बर्तन सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री जलकर राख हो गई।

जबकि दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई। वहीं अन्य तीन मवेशी झुलसकर घायल हो गए। वहीं जिप सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ झुनु भी मौके पर पहुंचकर अगलगी की घटना की जानकारी लिया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत की मांग की है

Check Also
Close