Sunday 16/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकतमोतिहारी में होली पर विधि व्यवस्था को लेकर 442 मजिस्ट्रेट तैनातनोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकर
जमुईटॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई: जिले की स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के सहयोग से शुक्रवार को संस्था मुख्यालय चंद्रशेखर नगर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महिलाओं ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया ।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुक्ति रानी ने कहा कि पुरुष प्रधानता के कारण ही आज पूरे विश्व में महिला दिवस मनाने की जरूरत पड़ी लेकिन अब हालत काफी बदल चुके हैं आज महिलाएं घर से लेकर देश की सीमा, राजनीतिक, अंतरिक्ष, विज्ञान तथा खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उन्होंने माना कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेटियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती है और इसे लेकर रोकने के लिए महिलाओं को खुद आवाज उठानी पड़ेगी ।

वहीं संस्था सचिव भावानंद जी ने बेटा और बेटी में भेदभाव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि लड़कियों को समान अधिकार सुनिश्चित करना हम सबों की जिम्मेदारी ही नहीं जबाबदेही भी ही है यदि लड़कियों को अच्छे अवसर मिलेंगे तो वह बेटा से अच्छा काम करके दिखा सकती है । संस्था के प्रमोद कुमार राय ने महिला दिवस मनाने के पीछे के उद्देश्य की जानकारी दीऔर कहा कि बेटियां देश में मिसाल पेश कर रही है और वह किसी से काम नहीं ।

संस्था के स्वास्थ्य समन्वयक उपेंद्र यादव ने कहा की महिलाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है । इस अवसर पर संस्था के विक्रम कुमार, शिक्षा समन्वयक कपिल देव यादव, उपेंद्र यादव, पिंकी कुमारी, रुबी कुमारी ,अनुराग कुमार अनिल सर के अलावे दर्जनों महिला एवं पुरुष मौजूद थे ।

Check Also
Close