
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा ( रोहतास )।नोखा प्रखंड मुख्यालय पर वीडियो अतुल गुप्ता ने नोखा के नगर क्षेत्र में रहने वाली गुड़िया कुमारी को सम्मानित किया। गुड़िया कुमारी नगर परिषद वार्ड 19 में रहती है।मैराथन दौड़ में, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,में मैराथन दौड़ प्रथम स्थान हासिल कर जीत दर्ज करने वाली गुड़िया कुमारी को सम्मानित किया गया ।
इसकी जानकारी देते हुए वीडियो अतुल गुप्ता ने बताया कि उनके विकास को लेकर के हम लोग हमेशा ही प्रयास करेंगे और आगामी नोखा में भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा यह गर्व की बात है। कि इसे हम लोग बढ़ाने के लिए हमेशा ही मदद करेंगे। गुड़िया कुमारी को सम्मानित करने वालों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव और कई कर्मी उपस्थित रहे।