Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

साइबर थाना द्वारा साइबर फ्राड की शिकार हुई 01 पीडित के 125000/ रू0 वापस कराये गये

चंदौली – साइबर थाना द्वारा साइबर फ्राड की शिकार हुई 01 पीडित के 125000/ रू0 वापस कराये गये बता दे की साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद आमतौर जिले में लोग केस दर्ज करवाने के लिए थाना से लेकर एसपी तक के कार्यालय कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ठगी के शिकार लोग आसनी से अपना केस दर्ज करवा सकेंगे. इसके आधार पर घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस खोजकर पीड़ित को न्याय दिलवा सकेगी.
दरअसल, सरकार के आदेश से उत्तर प्रदेश के सभी जिले में साइबर थाना खोला गया है, जहां लोग साइबर ठगी से संबंधित मामलों की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. वहीं अगर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है, तो आप डायल 1930 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. या इससे संबंधित पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं.

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close