उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य
साइबर थाना द्वारा साइबर फ्राड की शिकार हुई 01 पीडित के 125000/ रू0 वापस कराये गये
चंदौली – साइबर थाना द्वारा साइबर फ्राड की शिकार हुई 01 पीडित के 125000/ रू0 वापस कराये गये बता दे की साइबर फ्रॉड का शिकार होने के बाद आमतौर जिले में लोग केस दर्ज करवाने के लिए थाना से लेकर एसपी तक के कार्यालय कार्यालय का चक्कर काटते रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ठगी के शिकार लोग आसनी से अपना केस दर्ज करवा सकेंगे. इसके आधार पर घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस खोजकर पीड़ित को न्याय दिलवा सकेगी.
दरअसल, सरकार के आदेश से उत्तर प्रदेश के सभी जिले में साइबर थाना खोला गया है, जहां लोग साइबर ठगी से संबंधित मामलों की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. वहीं अगर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है, तो आप डायल 1930 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. या इससे संबंधित पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं.