झोपड़ी में आग लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलसा, रेफर…..
कैमूर संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
नुआंव: नुआंव प्रखंड क्षेत्र के आखिनी गांव में मंगलवार की रात अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी की लगी आग की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे आनंन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव अस्पताल ले जाया गया जिसे प्राथमिकी उपचार किया गया.
कुछ देर बाद हालात बिगड़ते देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. जहां घायल का सदर अस्पताल में बुधवार के दिन डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।
घायल युवक आखिनी गांव के रहने वाला सुजीत कुमार बताया जाता है .झोपड़ी में आग कैसे लगी खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई.