Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
Crime Newsउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

गुमशुदा व्यक्ति की तलाश, खोजने में करिए इसकी मदद

चंदौली जिले के थाना चकिया ग्राम रघुनाथपुर चकिया तहसील चकिया जिला चंदौली का रहने वाला एक युवक लड़का उम्र लगभग 20 वर्ष आज दिनांक 3 अप्रैल 2024 की सुबह 4:00 बजे घर से टहलने के लिए निकला था जिसकी काफी खोजबीन किया गया किंतु अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है घर से लापता है जिसको की खोजने के लिए घर वाले काफी परेशान हैं और बहुत खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा है।
बताते चलें कि थाना चकिया ग्राम रघुनाथपुर जिला चंदौली का रहने वाला प्रांजल पांडेय पुत्र राजाराम पांडेय उम्र लगभग 20 वर्ष रंग हल्का गोरा कद 5 फीट 8 इंच पहनावा आसमानी रंग का फुल टीशर्ट वह स्लेटी रंग का फुल पैंट पहचान माथे पर कटे का निशान जो कि अपने घर से सुबह 4:00 बजे घर से टहलने के लिए आज 03/4 2024 को निकला था। जो कि अब तक घर वापस नहीं आया।

इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि हम लोगों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई पता नहीं चला उसके बाद परिवार वालों ने चकिया थाना पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिस किसी भी व्यक्ति को इस व्यक्ति की हुलिया रंग या इस व्यक्ति की जानकारी हो तो वह लोग तत्काल इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस अधीक्षक चंदौली मोबाइल नंबर 9454400262, क्षेत्राधिकारी मो. +91 94544 01619
, प्रभारी निरीक्षक मो. 9454403182,
परिवार वालों का नंबर 9580978365 . जिस किसी भी व्यक्ति को सूचना मिले इन नंबरों पर तत्काल सूचित करने की कृपा करें।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

 

Check Also
Close