[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

नौगढ़ में बधाई के नाम पर किन्नर घरों में कर रहे बवाल, जबरन वसूल रहे मनमाने पैसे ​​​​​​​

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में किन्नरों के द्वारा घर में घुसकर लूटपाट और बधाई देने के नाम  पर गांव के लोगों से की जा रही जबरन वसूली करने की शिकायत मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर दर्ज कराई गई है।

 

21000 की मांगते हैं बधाई

नहीं देने पर उतारने लगते हैं कपड़े

सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत

कौन लगाएगा इनकी जबरन वसूली पर रोक

बताया जा रहा है कि गांव के लोग बेटे के जन्म, शादी होने की खुशी में किन्नरों को अपनी ओर से खुशी-खुशी खुशी पैसे देते हैं लेकिन वह अधिक की मांग करते हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि बहुत से गरीब परिवार अपनी हैसियत के हिसाब से किन्नरों को पैसे देते हैं लेकिन, उनकी ओर से अधिक की जबरन  मांग करना और अड़ जाना सही नहीं है। कस्बा नौगढ़ में होली से अब तक हुई तीन घटनाओं में किन्नर घर पर बधाई मांगने पहुंचे और इक्कीस -इक्कीस हजार रुपए की मांग करने लगे। आरोप है कि परिवार के लोगों ने इतने पैसे ना होने की बात कही तो किन्नर भड़क गए और सड़क पर ही कपड़े उतारने लगे और भला बुरा कहते हुए घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। कुछ देर बाद पुलिस के पहुंचने पर ₹5000 लेने के बाद घर से बाहर हुए।  

मनबढ़ किन्नरों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर इलाके की पुलिस और थानेदार हांफ रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री के सीएम पोर्टल पर दर्ज हुई शिकायत में कहा गया है कि किन्नरों के बधाई की राशि तय की जानी चाहिए ताकि बधाई के नाम पर लोगों को अपमानित नहीं होना पड़े। इनके द्वारा की जा रही जबरन वसूली पर रोक लगाने के साथ-साथ उनकी राशि निर्धारित करने की मांग की गई है।

एसडीएम आलोक कुमार ने कहा कि बधाई मांगना किन्नरों का हक है, लेकिन वह जबरन वसूली नहीं कर सकते। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर थाना प्रभारी नौगढ़ को ग्रामीणों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए ताकि इस समस्या का निपटारा हो सके।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

 

Check Also
Close