[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्य

डॉक्टर सैमुअल का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता: अखिल नारायण सिंह

ब्यूरो बिरेंद्र कुमार 

प्रतापगढ़।होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुएल हेनीमैन की २६९ वी जयंती चिलबिला स्थित दिलराज निकेतन में मनाई गई।

             वरिष्ठ साहित्यकार एवं सृजना संस्था के संस्थापक डॉक्टर दया राम मौर्य रत्न की अध्यक्षता में एवं अम्मा साहेब ट्रस्ट के संस्थापक आनन्द मोहन ओझा की उपाध्यक्षता में हुई इस गोष्ठी को अखिल नारायण सिंह सम्पादक न्यूज़ स्टैंडर्ड एवं पत्रकार सुमन हिंदी समाचार पत्र एवं एन यू जे आई के जिला अध्यक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि डॉक्टर सैमुअल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि यह चिकित्सा पद्धति गरीबों और कमजोरों के लिए वरदान स्वरुप है।

गोष्ठी अध्यक्ष ने होमियोपैथी को संसार की सबसे अच्छी एवम सस्ती चिकित्सा विधा बताया तो कार्यक्रम के उपाध्यक्ष पण्डित आनन्द मोहन ओझा ने इस पद्धति को आम आदमी के लिए रामबाण के रूप में निरूपित किया।

         कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती, डॉक्टर सैमुअल हेनिमैन एवं बाबू राम करन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ. हरिकेश बहादुर सिंह नेअतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्य क्रम का संचालन डॉ.प्रतीक सिंह ने किया।

कार्यक्रम को डॉ.चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव,धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं पंकज सरोज व श्रीराम आदि ने संबोधित किया।

Check Also
Close