लोकसभा चुनाव में चिरारी विगहा गुलाबगंज के मतदाताओं करेगें मतदान 2019 था वहिष्कार
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
वंशी. लोक सभा चुनाव में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अरवल जिला करपी प्रखंड के कोचहासा पंचायत टोला चिरारी विगहा एवं महादलित बस्ती गुलाबगंज के मतदाताओं ने पिछले चुनाव में किया था वहिष्कार इस बार करेगें मतदान.
बताते चले कि 2019 लोकसभा चुनाव में गुलाबगंज एवं चिरारी विगहा गांव के मतदाता ग्रामीणों एक जुट होकर सड़क नही तो वोट नही का बैनर लगा कर पूर्ण रूप से एक वोट नही डाले गए.
वोट वहिष्कार का खबर लगते ही आला अधिकारियों के साथ किंजर थाना प्रभारी समेत कई अधिकारियों बूथ पर पहुंच कर ग्रामीण मतदाताओं को काफी समझाया बुझाया लेकिन ग्रामीण मतदाता सड़क नहीं तो वोट नहीं आवाज से मतदान को बहिष्कार किया.
चुनाव परिणाम के 1 साल के अंदर ही चिरारी विगहा एवं गुलाबगंज गांव के लिए करोड़ों रुपए लागत खर्च कर पक्की काली सड़क बनाई गई. लोकसभा चुनाव गिनती में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जीत हासिल हुई थी.
क्या कहते हैं बीएलओ
बीएलओ अशोक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि लोकसभा बूथ संख्या 51 चिरारी विगहा एवं गुलाबगंज महादलित के कुल मतदाता 638 हैं.
जिनमेँ पुरूष मतदाता की संख्या 323 जबकि महिला मतदाता 315 वही 16 विकलांग मतदाता अपना मत का मतदान करेगें. बीएलओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.
वही मतदाताओं से जानकारी लेने पर बताया गया कि इस वर्ष वोट वहिष्कार तो नहीं होगी लेकिन आज भी जनप्रतिनिधियों के जेहन में कोचहासा रजवाहा नहर में बना चिरारी विगहा गुलाब गंज आने जाने वाली मुख्य सड़क का पुल जर्जर हालत में है.
इस पुल पर कई वाहन पलटी मारी हैं. पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी . लेकिन जर्जर हालत में पुल चुनाव में अड़ी हैं.