[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देशबिहारराज्यशेखपुरा

शेखपुरा लोकसभा आम निर्वाचन, नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा गीत संगीत अभियान के माध्यम से बिना लालच के निर्भर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु किया प्रेरित

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो शेखपुरा 

शेखपुरा जिला में मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु लोकसभा क्षेत्र-39 नवादा अंतर्गत जिलें के शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव ग्राम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर प्रमंडल मुंगेर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में जीविका दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मताधिकार करने को लेकर प्रेरित करते हुये मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को प्रेरित किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी मुंगेर प्रमंडल के द्वारा संबोधन में मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि मतदान आपका संवैधानिक अधिकार है।

यह सही है कि कोई आपको मतदान करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है और मतदान करने से रोक भी नहीं सकता परंतु यह भी सही है कि हमारे एक वोट का भी बहुत महत्व है क्योंकि यही एक वोट हमारा लोकतंत्र से जुड़े होने का प्रमाण है।

उन्होंने रोचक कहानी के माध्यम से भी मतदान की कीमत बताई उन्होंने कहा कि जब हम मतदान करेंगे तभी तो अपने क्षेत्र में विकास के लिए आवाज उठा सकतें है।

हमें लोकतंत्र के मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए। और यह हम अपने मताधिकार का प्रयोग करके ही कर सकतें है। उन्होंने मतदान में नोटा विकल्प के बारे में उल्लेख करते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नोटा विकल्प ईवीएम में शामिल किया गया है। जिनके प्रयोग का भी गणना की जाती है।

उन्होंने वहाॅ उपस्थित सभी लोगों से 19 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करने की अपील की नुक्कड़ नाटक मंडली द्वारा भी गीत-संगीत अभिनय के माध्यम से बिना लालच के निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बरबीघा नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान का संदेश जन जन तक पहुंचने के लिए रैली निकाली गई जीविका दीदियों के द्वारा भी हर घर पर दस्तक दे मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जा रही है।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग डीपीएम जीविका सभी जीविका दीदी आंगनबाड़ी सेविका एव बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बुढ़े बुजूर्ग आदि उपस्थित थें।

Check Also
Close