Sunday 27/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
जिला नियोजनालय अरवल द्वारा 28 अक्टूबर को लगाया जाएगा एकदिवसीय रोजगार शिविरथानों में लगे जनता दरबार, निपटाये गये मामलेदीपावली व छठ पर्व विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले शांति समिति की बैठक विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारदीपक अगरबत्ती जलाने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं क्या यात्रियों का जीवन नाबालिग टोटो और टेम्पो चालकों के हाथ में..अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

चंदौली में वांछित था बिहार का ये शातिर क्रिमिनल, जानिए कौन-कौन से दर्ज हैं मामले

चंदौली पुलिस को गोतस्करी, आबकारी, गैंगस्टर व आर्म एक्ट के वांछित को पकड़ने में सफलता मिली है। इसे उसके गांव में पुलिस ने घुसकर पकड़ा है।

चंदौली पुलिस ने बिहार से पकड़ा

गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था वांछित

कई और जिलों में भी दर्ज हैं गोतस्करी, आबकारी, गैंगस्टर व आर्म एक्ट के मामले

चंदौली पुलिस ने संगठित गिरोहों  के सक्रिय सदस्यों पर निरन्तर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान गैंगस्टर एक्ट के वांछित को चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा  गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। चन्दौली पुलिस  द्वारा इसे नुआव दुर्गावती के पास से गिरफ्तार किया गया है।  अभियुक्त के विरूद्ध गोतस्करी, आबकारी, गैंगस्टर व आर्म एक्ट से सम्बन्धित मामले  दर्ज हैं।  

बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  कोतवाल गगनराज सिंह के द्वारा गठित टीम द्वारा  मुकदमा अपराध संख्या 292/23 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट  थाना व जनपद चन्दौली में वांछित चल रहे अभियुक्त हीरालाल पुत्र बालकुवर राम को पकड़ा है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी को बिहार के दुर्गावती थाने के नुआंव को पास से पकड़ा है। 30 वर्षीय यह अपराधी कई तरह के अपराध में वांछित था। इसको नुआव दुर्गावती नेशनल हाईवे से  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही  है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मुकदमा अपराध संख्या 44/23 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रुरता/429 भादवि व 4/25 आर्म एक्ट, थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 292/23 धारा  3(1) यू0पी0 गै0 एक्ट, चन्दौली जनपद चन्दौली

3. मुकदमा अपराध संख्या -10/22 धारा 60/63 आबकारी एक्ट, सैयदराजा जनपद चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या-12/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट, सैयदराजा जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या- 244/21 धारा 3/5ए/5बी/8 गौवध व 11 पशु क्रुरता व 307 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षत गगन राज सिंह के साथ इंस्पेक्टर दयाराम गौतम व उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह के अलावा कांस्टेबल मुकेश कुमार शामिल थे।

चंदौली ब्यूरो चीफ –  नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close