[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पुरस्कारराजस्‍थान

डॉ.अंबेडकर कीर्ति सम्मान से सम्मानित हुए आई. आर. एस. डी. आर. रेवाला

राजस्थान: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्मान समारोह राजस्थान के नागौर जिले के ग्राम फरड़ोद में आयोजित की गई । जहां पूरे भारत के पचास प्रतिभाओं को अंबेडकर कीर्ति सम्मान दिया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक सदगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महाराज की अगुवाई में संपूर्ण भारत से बाबा साहब अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता , शैक्षिक,सद्भावना, भाईचारे ,नैतिकता ,ईमानदारी तथा मानवता के क्षेत्र में विशेष असाधारण कार्य किया है ऐसी प्रतिभाओं को चुन -चुन कर डॉक्टर अंबेडकर कीर्ति सम्मान से नवाजा गया।

इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, राजस्थान के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत जी, पद्म श्री हिम्मत राम भांभू, धारा धाम पीठाधीश्वर संत डॉ सौरभ जी महाराज की मौजूदगी तथा इसरो वैज्ञानिक रवि कुमार जी सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डी आर रेवाला और अध्यक्षता भारत भूषण महंत डॉक्टर नानक दास महाराज ने की तथा सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा भीम आडिटोरियम एवं पुस्तकालय की नींव रखी गई और बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा साहेब आंबेडकर की सुनहले रंग की खूबसूरत मूर्ति का अनावरण बैंड पर देश भक्ति गीत के उच्चारण के साथ पुष्प वर्षा में किया गया जो श्री डी आर रेवाला साहब ने लखनऊ के विशेष कारीगरों से बड़ी सिद्धत से तैयार करवाया।

श्री रेवाला को शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए डॉ अंबेडकर कीर्ति अवार्ड से विभूषित किया गया| उल्लेखनीय है कि श्री रेवाला पिछले बीस वर्षों से राजकीय सेवाओं में कार्य करते हुए सामाजिक सरोकारों में महती भूमिका निभा रहे हैं। श्री रेवाला ने अपने सम्बोधन में लोगों को बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को अपनाने का संकल्प दिलाया तथा बाबा साहब के जीवन -चरित्र, कृतित्व तथा देश तथा समाज के लिए दिए गए योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने बाबा साहब के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

वही इस आयोजन के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अभिषेक कुमार ने बताया की महंत डॉक्टर नानक दास जी महाराज का पिछले बीस वर्षों से कठिन परिश्रम और त्याग के बदौलत उन्होंने देश के हजारों नौजवानों, वरिष्ठ व्यक्तियों जो राष्ट्र हितकारी ,समाज परोपकारी कार्यों में संलग्न है उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण की विद्व जनों को एक मंच पर लाकर अद्भुत और ऐतिहासिक कार्य किया है|

Check Also
Close