Saturday 05/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
नोखा में भीषण सड़क दुर्घटना, बस पलटी, बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत; बस कंडक्टर सहित आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने किया मातमपुर्सीआस्था और विश्वास का केंद्र है मां यक्षिणी का पावन धामदावथ में आशीर्वाद लाइब्रेरी खुलावैश्य समाज के द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन….‘ स्वच्छता ही सेवा 2024″ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर बीडीओ ढाका के द्बारा प्रशस्ति – पत्र देकर किया गया सम्मानितएक व्यक्ति की असामयिक निधन पर पहुंचे लो0 रा0 के प्रदेश महासचिव संजय प्रसाद मंडलवैश्विक दुर्गा मंदिर बटिया मे प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम रूप मालियाबाग में दीदी अधिकार केंद्र खुलाभाजपा के कार्यकर्ता देश हित के लिए जीते हैं और मरते हैं: डॉ दिलीप जायसवाल
उत्‍तर प्रदेशछात्रटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अपराधियों के खिलाफ चंदौली पुलिस का एक्शन, 4 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार

अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है । जनपदीय पुलिस ने अलग-अलग थानो से 4 वारन्टियों व वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गैंगस्टर समेत 4 अपराधियों को किया अरेस्ट

चंदौली पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पकड़ा

आगे भी चलता रहेगा अभियान

चंदौली जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है । जनपदीय पुलिस ने अलग-अलग थानो से 4 वारन्टियों व वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों, वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज विभिन्न थानों द्वारा 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी तथा प्रत्येक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

थाना कोतवाली चंदौली द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रकाश उपाध्याय  पुत्र रामअवध उपाध्याय हैय़ यह कोतवाली क्षेत्र के मझवार गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या – 87/24 धारा 8/21एनडीपीएस भारतीय दण्ड विधान दर्ज किया गया था। इसको भगवानपुर नहर पुलिया चंदौली से पकड़ा गया है।

थाना शहाबगंज द्वारा गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का नाम नखड़ू पुत्र मुराहू है। यह शहाबगंज थाने के केराडीह का निवासी है। इसके खिलाफ मुकदमा नम्बर 178/99 बनाम नखड़ू धारा 26 F ACT दर्ज था। इसको उसके निवास स्थान ग्राम केराडीह से पकड़ कर जेल भेजा गया।

थाना सैयदराजा द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शिवरतन सेठ पुत्र सुरेन्द्र सेठ है। यह सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नं. 8 सुभाष नगर, कस्बा सैयदराजा का रहने वाला है। इसको वार्ड नं. 8 सुभाष नगर कस्बा सैयदराजा से पकड़ा गया। इसके खिलाफ आपराधिक इतिहास-वाद संख्या 35/2014 धारा 128 सीआरपीसी दर्ज किया गया था।

चकिया पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त का नाम रमेश गुप्ता पुत्र फतींगन है। यह चकिया थाने के बसाढी गांव का रहने वाला है। इसको खरौझा मोड़ से पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। इसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।

आपराधिक इतिहास- 
1.मुकदमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चंदौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 226/2022 धारा 380/457/411 भारतीय दण्ड विधान थाना चकिया जनपद चंदौली

 

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादवकी रिपोर्ट

Check Also
Close