पटना, मोकामा, चाराडीह में ऑल इंडिया दुसाध परिवार ने चौहरमल महोत्सव में लगाया मुफ्त चिकित्सा शिविर
दर्जनों डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों का किया फ्री में ईलाज
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पटना। वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल का तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन पटना जिला के मोकामा चाराडीह टाल क्षेत्र में किया गया।
इस महोत्सव में ऑल इंडिया दुसाध परिवार (रजि.) के द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन आज हुआ।
यह जानकारी ऑल इंडिया दुसाध परिवार के बिहार प्रदेश का मीडिया प्रभारी संजय पासवान ने देते हुए बताया कि विगत साल से ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अपने समाज के देश-प्रदेश में कार्यरत डॉक्टर का टीम बनाकर इस बड़े मेला बाबा चौहरमल महोत्सव में अपने आस्था जताने वाले श्रद्धालुओं के आने वाले भीड़ को देखते हुए निःशुल्क चिकित्सा सेवा देने का निर्णय किया गया ताकि इस भीषण गर्मी में कोई बीमार पड़े तो उनका जल्द से जल्द चिकित्सा सेवा मुहैया हो सके।
श्री पासवान ने बताया कि जरूरतमंद को पीने का पानी भी मुहैया कराया गया। राष्ट्रीय चौहरमल समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार ‘संतोषी’ उर्फ रीघन पासवान ने निःशुल्क चिकित्सा सेवा में बहुत सहयोग दिए जिसका असर मेला में निशुल्क दवा लेने में मेला में आए हुए श्रद्धालु ने इसका लाभ उठाया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर टीम में डॉ. विनय पासवान, डॉ. उदित कुमार निर्देशक मथुरासिनी अस्पताल, डॉ. अजय कुमार, डॉ. शशी कुमार, डॉ. कुंदन कुमार, डॉ . सोनू कुमार एवं अन्य सहयोगी ने अपनी सहभागिता निभाई।
इस नेक कार्य में मेला प्रभारी सविता कुमारी अंचलाधिकारी घोसवरी प्रखंड, सेवानिवृत्त वन अधिकारी कमलेश कुमार, ऑल इंडिया दुसाध परिवार के राष्ट्रीय महासचिव दिलीप पासवान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रभास पासवान, राष्ट्रीय विशेष सलाहकार राजकुमार भारती, राष्ट्रीय सचिव दिनेश राम, गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष बैद्यनाथ पासवान प्रदेश सचिव राजकुमार अधिवक्ता, उपसचिव धीरज कुमार, वैशाली जिलाध्यक्ष बसंत कुमार शामिल हो निःशुल्क चिकित्सा सेवा में अपनी आम भूमिका अदा किया।
ऑल इंडिया दुसाध परिवार राष्ट्रीय महासचिव दिलीप पासवान ने बताया कि ऑल इंडिया दुसाध परिवार जो दुसाध जाति व अनुसूची जाति एवं जनजाति के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
इसका मेन उद्देश्य अपने समाज में शिक्षा की प्रति जागृति पैदा करना है एवं अन्य सुविधाएं मुहैय्या करने में अपनी अहम भूमिका अदा करनी है।