आगलगी में 50 से अधिक घर जले, तीन बच्चे की हुई मौत

ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार चंद्रवंशी
इस वक्त की बड़ी खबर पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत गोरेगावा गांव की है जहा अनुसूचित जाति के टोला में भीषण आगने से दर्जन से अधिक घर चपेट में आ गया, ग्रामीण आग बूझाने के प्रयास में जुटे, कई फायर ब्रिगेड की गाड़ी नियंत्रण करने में जुटी। आग का तांडव कम होने का नाम नही ले रहा था।
हृदयविदारक अगलगी की घटना में 3 बच्चों की झुलसने मौत हो गई, हालांकि अनुमण्डल प्रशासन द्वारा एक बच्चे की ही मौत की पुष्टि की गई है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। अनुमण्डल प्रशासन व पुलिस प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
प्रात जानकारी के अनुसार आगलगी में शंभू राम के तीनो पुत्र 6 वर्षीय विशाल कुमार, 4 वर्षीय छोटू कुमार तथा डेढ़ वर्षीय बिट्टू कुमार की मौत हो गई है।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाज्ञा राम, सुरेंद्र राम, पुनीत राम, नागेंद्र राम, रमेश राम, सत्येंद्र राम, लल्लू राम, धनुराम, किशोर ठाकुर सियाराम सिंह राम पुकार सिंह, जीतू ठाकुर, रोहित राम, हरिहर राम, विलास राम, नन्हक राम, लाल मोहन राम, बृजमोहन राम, लक्ष्मण राम, जंग बहादुर राम, लाल बहादुर राम, हरिकांत राम,
बिराराम, राम जन्म राम, जय चंद्राराम, प्रकाश राम, भूरे राम, राम जी राम, शंभू राम, प्रेम प्रकाश राम, जोखू राम, दिनेश राम, बृजेश राम सहित लगभग 50 घरों में आग की लपेट लगी है, हालांकि आग लगने की कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।