रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा गांव में भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 6 लोग शनिवार को जिंदा जल गए थे। जिनमें की पांच की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
इसको लेकर के प्रशासन पूरी तरीके से सक्रिय दिखाई दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा करके परिजनों को सौंपने के बाद प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार तक घटनास्थल पर रात्रि में उपस्थित रहे।
जहां पर के अंचालधिकारी मधुसूदन चौरसिया, वीडियो अतुल गुप्ता, पुलिस अंचल निरीक्षक सुरेश रविदास, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार सहित कई लोग मौजूद रहे। सीओ मधुसूधुन चौरसिया जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद रात्रि में ही कल ही प्लास्टिक सीट ,
12000 रुपये वस्त्र ,बर्तन ,अनाज इत्यादि के लिए तथा 12 लाख का चेक दे दिया गया है । जिसमे से शनिवार को 4 लाख और रविवार को 8 लाख तत्काल खाने का भी इंतज़ाम कर दिया गया है।
कबीर अन्तेष्टि योजना का 9000 भी दिया गया। विक्रमगंज जाकर चेक सौंपा गया है।चेक देते समय अंचल अधिकारी मधुसूधुन चौरसिया , प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता, राजस्व कर्मचारी व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
मृतकों की संख्या 5 हो गई है । तीन मृतकों की यह राशि दी गई है।
प्रशासन की पूरी टीम पूरी रात मौजूद थी। शेष 2 मृतक के वास्तविक आश्रित का चयन किया जा रहा है। उनके पिता और भाई अपने रीति रिवाज़ से अंतिम संस्कार करने हेतु ले गए है।