Monday 30/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
सुशासन दिवस पर समरसता भोज का हुआ आयोजनमहामना सम्मान से सम्मानित हुए अधिवक्ता सौरभ तिवारी, लोगो ने दी बधाईनारी शक्ति वंदन सम्मान से हुई सम्मानित, जमुई की करांटे क्वीन जुहीपंचायत समिति की बैठक में 18 लाख रुपये की योजनाओं को मिली स्वीकृतितीन अनाथों को मिला अनाथों के नाथ अखिलेश का सहारापशु बांझपन निवारण शिविर में सैकड़ों मवेशियों की हुई जांच, दी गयी दावापंस की बैठक में जन समस्याओं को जनप्रतिनिधियों ने उठायाबेहतर कार्य करने वाले अतुल प्रजापति बने सबसे नंबर वन चकिया कोतवाली थाना बना अतुल प्रजापति के नाम से ब्रांडस्व विधिचंद्र चौधरी मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट का हुआ आगाजपूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर देश-विदेश से दुनिया भर की श्रद्धांजलि आई, लेकिन सबसे बड़ी श्रद्धांजलि योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

करंट लगने से महिला सहित दो झुलसे, अस्पताल में कराए गए भर्ती

नौगढ़ क्षेत्र में चकरघट्टा थाना के पड़रिया गांव में रविवार की रात 9 बजे करेंट लगने से एक ही परिवार के दो सदस्य झुलस गये। परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचाये। जहां उपचार चल रहा है।

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में चकरघट्टा थाना के पड़रिया गांव में रविवार की रात 9 बजे करेंट लगने से एक ही परिवार के दो सदस्य झुलस गये। परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचाये। जहां उपचार चल रहा है।

आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुवारी गांव स्थित टांसफार्मर में शार्ट सर्किट से रविवार की रात 9 बजे आग लग गई। इस दौरान केबिल धू धू कर जलने लगा। वहीं केबिल जलता हुआ समीप के मकान पर पहुंच गया। 

बताते चलें कि इस दौरान खाना खा रहा 25 वर्षीय पन्नू गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बिजली करेंट के संपर्क में मायका आई बहन छुड़ाने का प्रयास की। लेकिन 30 दल वर्षीय निशा भी झुलस गई।

आसपास के ग्रामीण पन्नू व निशा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार कर डा. अजीत कुमार ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय चन्दौली के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close