यात्रियों की सेवा, सुविधा के लिए रेल आनन्द विहार, उज्जैन समेत कई जगहों के लिए ट्रेनों को एक एक फेरे चलाने का लिया फैसला

पटना: यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 30.04.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 01.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 01.05.2024 को गया से 18.00 बजे खुलकर सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 02.05.2024 को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 30.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 01.05.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 09068 भागलपुर-दाहोद स्पेशल: गाड़ी संख्या 09068 भागलपुर-दाहोद स्पेशल दिनांक 01.05.2024 को भागलपुर से 17.00 बजे खुलकर 21.36 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 03.05.2024 को 02.30 बजे दाहोद पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 09074 पटना-उज्जैन स्पेशल: गाड़ी संख्या 09074 पटना-उज्जैन स्पेशल दिनांक 01.05.2024 को पटना से 17.00 बजे खुलकर डीडीयू-प्रयागराज -कानपुर-बीना के रास्ते 02.05.2024 को 19.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी ।
इसके साथ ही पटना और दुर्ग के मध्य चलायी जा रही समर स्पेशल 08793/08794 पटना-दुर्ग-पटना समर स्पेशल का परिचालन विस्तार गोंदिया तक किया जा रहा है। गाड़ी सं. स्पेशल 08793 गोंदिया-पटना समर स्पेशल दिनांक 10, 17 एवं 24 मई, 2024 को गोंदिया से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । इसी तरह गाड़ी सं. स्पेशल 08794 पटना-गोंदिया समर स्पेशल दिनांक 11, 18 एवं 25 मई, 2024 को पटना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे गोंदिया पहुंचेगी ।