रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा नगर में जिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को हर घर दस्तक देकर मतदाताओं को किया गया जागरूक। इसके लिए सिटी का इस्तेमाल किया गया।
घर-घर जाकर सीटी बजा कर मतदाताओं से रूबरू हुए और स्वयं जिला अधिकारी ने बतलाया, कि एक भी लोग मत देने से वंचित न रह जाए ।क्योंकि आपका एक-एक वोट कीमती है।
जिलाधिकारी के साथ जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।सीटी बजाकर लोगों को घर से बाहर निकाले और मिले तथा दरवाजे पर मतदान से संबंधित स्टीकर भी चिपकाये गये।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि 1 जून को पहले से ही तैयार रहना है, ताकि समयपर पहुंचकर मत का उपयोग कर सकें।
इसके लिए विभिन्न स्लोगन से सुसज्जित स्टीकर एवं पोस्टर भी इस्तेमाल किए गए, जिसमें मत देने के महत्व के बारे में बतलाया गया था।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए एसडीएम आशुतोष रंजन, धर्मवीर कुमार, विडियो अतुल गुप्ता सीओ मकसूदन चौरसिया पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा, रविकांत शर्मा, शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार इत्यादि।