Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
देशबिहारराज्यरोहतास

घर-घर सीटी बजा कर मतदान के लिए किया गया प्रेरित

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा (रोहतास) नोखा नगर में जिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को हर घर दस्तक देकर मतदाताओं को किया गया जागरूक। इसके लिए सिटी का इस्तेमाल किया गया।

घर-घर जाकर सीटी बजा कर मतदाताओं से रूबरू हुए और स्वयं जिला अधिकारी ने बतलाया, कि एक भी लोग मत देने से वंचित न रह जाए ।क्योंकि आपका एक-एक वोट कीमती है।

जिलाधिकारी के साथ जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।सीटी बजाकर लोगों को घर से बाहर निकाले और मिले तथा दरवाजे पर मतदान से संबंधित स्टीकर भी चिपकाये गये।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि 1 जून को पहले से ही तैयार रहना है, ताकि समयपर पहुंचकर मत का उपयोग कर सकें।

इसके लिए विभिन्न स्लोगन से सुसज्जित स्टीकर एवं पोस्टर भी इस्तेमाल किए गए, जिसमें मत देने के महत्व के बारे में बतलाया गया था।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए एसडीएम आशुतोष रंजन, धर्मवीर कुमार, विडियो अतुल गुप्ता सीओ मकसूदन चौरसिया पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा, रविकांत शर्मा, शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार इत्यादि।

Check Also
Close