Saturday 26/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
अपकारी विभाग के प्रशासन ने दारू के नाम पर हरदेव मांझी के घर से लुट लिया 6 हजार रु और एक मोबाइल:- अवधेश यादवनीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री क्या आप दिपावली और छठ पर्व में घर आना चाहतें हैं? ओहो आपही से पूछ रहें हैं? तो NO TENTION रेलवे ने विभिन्न रेल स्टेशन होकर चलाई हैं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।तरारी की लाचारी एवं विकास की शिथिलता मे बदलाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र पाठक ने किया नामांकन पर्चा दाखिलअरवल समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ संपन्नअनजबित सिंह महविद्याल में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर सेमिनार संपन्नहाई कोर्ट के निर्देश पर रामपुरवा में हटाया गया अतिक्रमणसेनवरिया में अजगर देख लोगों में फैली सनसनी, किया गया रेस्क्यूविद्यालय में शिक्षक शिक्षिका का गलत हरकत को छात्राओं ने देखा, अभिभावकों ने काटा बवाल, पहुंची बीईओचंदौली के टॉप पुलिस अधीक्षक, जिनका नाम और काम दोनों बोलता है
जमुईबिहारराज्य

ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए SSB जवाब कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में हुआ मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

16वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा वहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार के मार्गदर्शन कुशल नेतृत्व से वाहिनी मुख्यालय पकरी में आज दिनांक 29.05.2024 को कृषि विज्ञानं केंद्र जमुई से समन्वय कर ग्रामीणों के लिए बकरी तथा मुर्गी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमें कृषि विज्ञानं केंद्र जमुई के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा ग्रामीणों को बकरी तथा मुर्गी पालन कर आजीबिका कमाने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक किया गया|

इस कार्यक्रम में दर्जनों इच्छुक ग्रामीणों, पुरुष तथा महिलाओं द्वारा भाग लेकर बकरी तथा मुर्गी पालन के लिए जरूरी जानकारी जुटाई गई |

डॉक्टर प्रवीण कुमार कृषि विज्ञानं केंद्र जमुई द्वारा ग्रामीणों को बकरियों तथा मुर्गिओं को होने वाली बिमारियों तथा उनके इलाज के बारे में बताया गया।

साथ ही उनके रख रखाव तथा खाने के बारे में भी बताया और नि:शुल्क टीकाकारण तथा दवाई कैसे प्राप्त की जाए उसके बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया |

उपस्थित ग्रामीणों का कहना है की इस तरह के कार्यक्रम से उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए नए-नए तरीके सीखने को मिलते हैं जो उनके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं उनका कहना है की वह बकरी तथा मुर्गी पालन तो करते हैं।

जिसके लिए SSB, द्वारा कुछ दिन पहले ग्रामीणों में देसी चूजे भी बांटे गए थे परन्तु उनकी देख-भाल, रख रखाव, तथा इसे कैसे सफल बनाया जाए इसके बारे में उन्हें उतनी जानकारी नहीं थी जो की इस कार्यक्रम से उन्हें प्राप्त हुई है |

वता दें की 16वीं वाहिनी SSB द्वारा आए दिन ग्रामीणों के लिए कुछ नया कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है | इससे पहले भी इस वाहिनी द्वारा महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच/ जागरूकता शिविर लगा कर महिलाओं को जागरूक किया गया था |

भारत सरकार के अभियान Meri Life Amplification के तहत पानी को हमारी अगली पीढ़ियों के लिए बचाना तथा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है |

यह भी अक्सर देखा जाता है की इस बल द्वारा हमेशा दूर-दराज एवं सुदूरबरती गाँव में सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए कई कल्याणकारी कार्य जैसे पानी की समस्या को देखते हुए चापाकल लगवाना, गरीब गुरबा लोगों में घरेलु सामान बांटना, किसानों में स्प्रे मशीन तथा खेती के लिए औजार बांटना, महिलाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई तथा कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था करना |

इसके अतरिक्त युवाओं के लिए खेल प्रतियोगता का आयोजन कर उनमें खेल भावना को पैदा करना, कौशल विकास के अंतगर्त व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलवाना ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें और आराजक तत्वों से दूर रह कर अपने और राष्ट्रहित के प्रति जागरूक हो सकें |

इस मोके पर मनीष कुमार कमांडेंट 16वीं वहिनी ने कहा कि SSB हमेशा अपने ध्येय वाक्य “ सेवा सुरक्षा वन्धुतव ” के प्रति अडिग रहती है और हमारा यह प्रयास रहता है कि हम इस इलाके में नक्सलरोधी अभियान के साथ-साथ ग्रामीणों के कल्याण लिए भी कार्य करते रहें |

उनका कहना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य सुरक्षा के साथ-साथ, इस इलाके के लोगों को जागरूक कर सक्षम बनाना है जिसके लिए 16वीं वहिनी SSB लगातार इस दिशा में काम कर रही है |

Check Also
Close