[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

बिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश 

स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से वाकिफ हुए बिजली उपभोक्ता 

• सूर्यपुरा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के प्रति किया गया जागरूक 

• आउटरीच कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

सूर्यपुरा (रोहतास) सूर्यपुरा रोहतास स्थित हिंदी के लोकप्रिय कहानीकार राजा राधिका रमन प्रसाद सिंह की नगरी सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराया गया।

इसके साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए आउटरीच कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

आउटरीच कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विषय में तफसील से पूरी जानकारी देने के साथ साथ इससे संबंधित उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिये गये ताकि उनके मन में किसी तरह की शंका न रहे।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपभोक्ताओं को समझाया गया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर की तुलना में अधिक सुविधाजनक और उपयोगी है।

बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस का चक्कर लगाना अब जरूरी नहीं है। घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में आप प्रतिदिन के हिसाब से बिजली खपत को भी देख सकते हैं और इसके अनुसार आप बिजली खपत को नियंत्रित करने की योजना बना सकते हैं।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर आम उपभोक्ताओं के मन में कई तरह की भ्रांतियां भी थीं। आउटरीच कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब के जरिए उपभोक्ताओं के मन में स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर रहने वाली तमाम संदेहों का भी समाधान किया गया।

रोहतास सासाराम के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री इंद्रदेव कुमार ने वहां मौजूद उपभोक्ताओं को समझाया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपने घर के बाहर लगवाएं। कोशिश करें कि बैलेंस खत्म होने के पहले ही रिचार्ज करवा लें।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में रीडिंग की गड़बड़ी बिल्कुल नहीं है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को कहीं से भी रिचार्ज कर सकते हैं सिर्फ आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने कहा कि ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल के दिशानिर्देशों के मुताबिक नुक्कड़ नाटक और आउटरीच के माध्यम से पूरे बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

धीरे-धीरे उपभोक्ता भी इस बात को समझने लगे हैं कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके लिए क्यों जरूरी है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के मन में किसी तरह की शंका न रहे इसके लिए कई स्तर पर सघन अभियान चलाए जा रहे हैं।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना हर उपभोक्ता के लिए अनिवार्य है। किसी कारणवश यदि किसी उपभोक्ता के घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं रहेगा तो वह बिलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे, और उनका कनेक्शन अवैध कर दिया जाएगा।

नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ की पूरी टीम ने अपने शानदार अभिनय और संवाद अदायगी से न केवल दर्शकों को बांधे रखा बल्कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से भी उन्हें अवगत कराया।

नाटक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी काफी उत्साहजनक रही। ग्रामीण दर्शक नाटक का तो आनंद उठा ही रहे थे, साथ ही नाटक के द्वारा दिए जा रहे संदेशों को भी अच्छी तरह से समझ रहे थे।

जिस हास्य-व्यंग्य वाले अंदाज में नाटक को पेश किया जा रहा था, उससे दर्शक गुदगुदा भी रहे थे। बड़ी संख्या में मौजूद बच्चे हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे थे।

इस अवसर पर रोहतास विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम के विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीनियर प्रोटोकोल ऑफिसर ख्वाजा जमाल,

विद्युत कार्यपालक अभियंता ब्रवीम, सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार, कार्यपालक सहायक दाऊद खान उर्फ आदिल खान, सूर्यपूरा के जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार गुप्ता,

सूर्यपुरा के मुखिया प्रमोद चंद्रवंशी, मुखिया बलिहार रणजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह, गोशलडीह के मुखिया प्रतिनिधि शशि यादव, शिवोबहार के मुखिया भागीरथी सिंह, अगरेर के मुखिया राम जी, सूर्यपूरा भाग 2 के पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह,

बलिहार पंचायत समिति सदस्य श्री विनोद राम, गोशलडीह के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बजरंगी यादव, बलिहार के पूर्व मुखिया हीरा सिंह, सूर्यपूरा के पूर्व मुखिया सीता सिंह, समाजसेवी विजय सिंह,और एजेंसी इन्टेलिस्मार्ट के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Check Also
Close