भेड़िहरवा से इक्कतीस बोतल शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड: स्थानीय पुलिस ने शराब की बोतलों कै साथ दो धंधेबाजों को धर दबोचा है।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि भेड़ीहरवा पुल के पास शराब बेचा जा रहा है। तुरंत कारवाई की गयी।
कार्रवाई के दौरान जनक दास और जदु दास को पकड़ा गया।जनक दास के घर के पास तीस बोतल नेपाली शराब मिला।साथ ही पुल के पास एक बोतल मिला। पकड़े गये दोनों व्यक्ति शराब भी पीये हुये थे।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।