जसौली से बाइक में छुपा कर ला रहे गांजा के साथ दो तस्कर गिरफतार

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर से भंगहा पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भंगहा थानाध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि गुरुवार के संध्या थानाध्यक्ष आशीष कुमार संध्या गस्ती पर थे।
उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर बाइक के टंकी मे गांजा छिपाकर नेपाल से ला रहे है। सूचना पाते ही सूचनार्थ जगह पर नाका लगा दिया गया।
तब तक एक बाइक से दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जब बाइक सवार को रोककर तलाश ली गई तो उसके बाइक की टंकी और सीट के नीचे से मादक पदार्थ गांजा प्राप्त किया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी पन्नालाल साह के रूप मे कि गई है।
जबकि दूसरे तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के पिपरा बिंदा चौक निवासी भिखारी माझी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि धराया तस्कर पन्नालाल साह पुराना गांजा तस्करी का माफिया है।
जप्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय किमत दो लाख बावन हजार रुपए आकी गई है। वही धराए तस्कर के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया है।