
चैत मास का शुभारंभ के साथ ही गुणकारी महुआ का फुल गिरना प्रारंभ
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
शराब बनने वाली औषधियुक्त व गुणकारी
महुआ के फुलों का सेवन से दर्जनों फायदे
चेत मास का शुभारंभ होते ही जंगलों के आसपास बसने वाले गांवों में औषधियों से भरी गुनकारी ओर बड़े बड़े वृक्षों से अब महुआ के फुलों का गिरना प्रारंभ हो गई है ।
इस महुआ के फुलों का प्रयोग लोग देशी शराब का निर्माण के साथ मवैसियों को चारा के रूप में करते हैं , लेकिन शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी कि महुआ के फूलों मे बड़े ही गुणकारी औषधि भरी हुई है । इस फुलों को देखकर आप खुद समझ गये होंगे कि यह क्या है ।
इस फुल के गुणों को जानकर आप दंग रह जाएंगे कि औषधि युक्त महुआ के फूलों में गुणों का भंडार है , तो आइये जानते हैं कि इस महुआ के फुलों का सेवन करने से क्या फायदे मिलते है ।
सबसे पहले यह फुल हड्डियों को मजबूत करता है , खुन की कमि को दुर करता है , पाचन शक्ति में सुधार करता है एवं शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है ।
पौषक तत्वों से भरा महुआ के फूलों में कैल्शियम ओर फास्फोरस की मात्रा अधिक पाये जाने से यह हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी मदद करता है ।
साथ ही इस फूलों में आयरन भरा होने के कारण इसका सेवन करने से यह खुन की कमि को दुर करता है । महुआ के फूलों में फाइबर पाया जाता है जिस कारण इसका सेवन करने से पाचन शक्ति को बढ़ाता है ।
इसमें विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं , इसका सेवन करने से इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करता है । महुआ के तेल का उपयोग त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है ।
महुआ से निकलने वाली बीज का सेवन गठिया और बवासीर के दर्द को हटाने में काफी मदद करता है । सर्दी , खांसी और जुकाम से राहत के लिए इसका सेवन रामबाण है ।
महुआ पेड़ की तनों से निकलने वाली छाल पेट के रोगी का इलाज में फायदेमंद है । इसके अलावा महुआ के फुलों को सब्जी और अन्य व्यंजनों में मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।
पहले तो औषधियों से भरी यह महुआ फुल हरेक घरों में देखने को मिलता था लेकिन बदलते परिवेश में अब केवल जंगलों के आसपास बसने वाले गांव के लोग ही इसका संग्रह करते हैं ।
बताते चलें कि धीरे-धीरे जंगलों से हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से आने वाले समय में ना सिर्फ इस गुणकारी महुआ का फल आंखों से ओझल हो जायेंगे बल्कि पर्यावरण पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा ।