Thursday 17/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्षचंदौली चकिया तहसील में बैनामा जमीन पर धोखे से खतौनी पर किया फर्जीवाड़ा… धोखाधड़ी से कर लिया बैनामा जमीन पर खतौनी पर नामसशस्त्र सीमा बल ने किया एक नक्सली को गिरफ्तार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर बच्चों की दी गयी कापियां20 सूत्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मानितशिविर लगा एससी-एसटी लोगों को 22 योजनाओं का दिया जायेगा लाभ13 वां अधिवेशन में शिबु सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर ओंकारनाथ बरनवाल ने दिया बधाईपटना-गया रेलखंड पर दौड़ी “लाल गाड़ी” एक हजार पन्द्रह (1015) बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्री पकड़े गयेंडीएम सौरभ जोरवाल एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमति तृप्ति सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन में भाग ले रहे प्रतिभागीयों को किया रवाना श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई जलभरी सह शोभा यात्रा
जमुईबिहारराज्य

चैत मास का शुभारंभ के साथ ही गुणकारी महुआ का फुल गिरना प्रारंभ

चैत मास का शुभारंभ के साथ ही गुणकारी महुआ का फुल गिरना प्रारंभ

जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 शराब बनने वाली औषधियुक्त व गुणकारी

महुआ के फुलों का सेवन से दर्जनों फायदे

 चेत मास का शुभारंभ होते ही जंगलों के आसपास बसने वाले गांवों में औषधियों से भरी गुनकारी ओर बड़े बड़े वृक्षों से अब महुआ के फुलों का गिरना प्रारंभ हो गई है ।

इस महुआ के फुलों का प्रयोग लोग देशी शराब का निर्माण के साथ मवैसियों को चारा के रूप में करते हैं , लेकिन शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी कि महुआ के फूलों मे बड़े ही गुणकारी औषधि भरी हुई है । इस फुलों को देखकर आप खुद समझ गये होंगे कि यह क्या है ।

इस फुल के गुणों को जानकर आप दंग रह जाएंगे कि औषधि युक्त महुआ के फूलों में गुणों का भंडार है , तो आइये जानते हैं कि इस महुआ के फुलों का सेवन करने से क्या फायदे मिलते है ।

सबसे पहले यह फुल हड्डियों को मजबूत करता है , खुन की कमि को दुर करता है , पाचन शक्ति में सुधार करता है एवं शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है ।

पौषक तत्वों से भरा महुआ के फूलों में कैल्शियम ओर फास्फोरस की मात्रा अधिक पाये जाने से यह हड्डियों को मजबूत बनाने में काफी मदद करता है ।

साथ ही इस फूलों में आयरन भरा होने के कारण इसका सेवन करने से यह खुन की कमि को दुर करता है । महुआ के फूलों में फाइबर पाया जाता है जिस कारण इसका सेवन करने से पाचन शक्ति को बढ़ाता है ।

इसमें विटामिन सी जैसे तत्व पाए जाते हैं , इसका सेवन करने से इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करता है । महुआ के तेल का उपयोग त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया जाता है ।

महुआ से निकलने वाली बीज का सेवन गठिया और बवासीर के दर्द को हटाने में काफी मदद करता है । सर्दी , खांसी और जुकाम से राहत के लिए इसका सेवन रामबाण है ‌।

महुआ पेड़ की तनों से निकलने वाली छाल पेट के रोगी का इलाज में फायदेमंद है । इसके अलावा महुआ के फुलों को सब्जी और अन्य व्यंजनों में मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।

पहले तो औषधियों से भरी यह महुआ फुल हरेक घरों में देखने को मिलता था लेकिन बदलते परिवेश में अब केवल जंगलों के आसपास बसने वाले गांव के लोग ही इसका संग्रह करते हैं ।

बताते चलें कि धीरे-धीरे जंगलों से हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से आने वाले समय में ना सिर्फ इस गुणकारी महुआ का फल आंखों से ओझल हो जायेंगे बल्कि पर्यावरण पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा ।

Check Also
Close
11:35