[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
जमुईबिहारराज्य

जिंदा जलाये गये आदिवासियों की जांच करने पुर्णिया पहुंचे झारखंड के कई मंत्री, ओंकारनाथ बरनवाल ने किया स्वागत

जिंदा जलाये गये आदिवासियों की जांच करने पुर्णिया पहुंचे झारखंड के कई मंत्री, ओंकारनाथ बरनवाल ने किया स्वागत

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया बाजार निवासी झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी श्री ओंकार नाथ बरनवाल पुर्णिया पहुंचे । जहां पर विगत दिनों पूर्व बिहार के पूर्णिया जिला अंतर्गत टेटगावां ग्राम में पांच आदिवासियों को जिंदा जला दिया गया था ।

जिसकी जांच के लिए झारखंड राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं राजमहल के युवा सांसद विजय हांसदा एवं ( केंद्रीय सचिव ) पंकज मिश्रा के साथ एक टीम का गठन करते हुए पूर्णिया भेजा गया ।

झामुमो नेता ओंकारनाथ बरनवाल ने बताया कि बिहार की धरती पर अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए मेरे साथ केंद्रीय समिति सदस्य भोला बास्के एवं श्रीमती अंजेला हांसदा , अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के पुर्व प्रत्याशी हीरालाल मंडल के साथ पूर्णिया पहुंचे ।

उन्होंने आगे बताया कि पूर्णिया में मौजूद कार्यकारिणी सदस्य पटवारी हांसदा , केंद्रीय सदस्य सूकल मुर्मू , केंद्रीय सदस्य अशोक शाह , मनिहारी के पूर्व प्रत्याशी फुलमनी हेंब्रम , जिला अध्यक्ष अनमोल रजवार , रानीगंज नगर के मुख्य पार्षद रणधीर पासवान , केंद्रीय सदस्य अशोक साह , अशोक हांसदा , शंकर मरांडी एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगंतुक अतिथियों को माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।

श्री बरनवाल ने बताया कि जांच टीम ने घटना स्थल पर जाकर वहां की वस्तु स्थिति की जानकारी लिया और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा भेजे गए सहयोग राशि नगद रुपए , अनाज एवं वस्त्र आदि का वितरण कर वहां के स्थानीय प्रशासन से बात करते हुए अति शीघ्र सहयोग करने की अपील की ।

तत्पश्चात जांच दल में शामिल सभी लोग वहां से लौटकर अतिथि भवन पूर्णिया में बिहार के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने का ऐलान करते हुए सभी को निर्देश दिया की पार्टी के संगठन को मजबूत करें ।

उन्होंने बताया कि बिहार में झामुमो पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी । इधर कई मंत्रियों के आगमन पर पिड़ीत परिवारों ने विलख विलख कर रो पड़े ।

Check Also
Close