
चुनाव बाद पहली बार सोनो पहुंचे संजय प्रसाद, हर सुख और दुख में मजबुती के साथ जनता के बीच रहने का दिया भरोसा
जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चुनाव परिणाम चाहे जो भी रहा हो , मैंने पहले ही स्पष्ट कहा था कि जीतूँ या हारूँ , चकाई और सोनो की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूँगा । उक्त बातें चुनाव के बाद पहली बार सोनो ओर बटिया पहुंचे पुर्व एमएलसी सह चकाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी श्री संजय प्रसाद ने कही ।
उन्होंने कहा कि इसी वादे को निभाते हुए में आज पुनः बटिया और सोनो पहुचा , जहाँ जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और अपने संकल्प को दोहराया ।
मैंने लोगों से कहा कि सुख हो या दुख , चुनोतियां हों या परेशानियां , मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा । क्योंकि यह क्षेत्र ही मेरी कर्मभूमि है और यहां की जनता ही मेरी शक्ति ।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पांच वर्षों में हम और अधिक मजबूती , समर्पण और ऊर्जा के साथ आपके बीच सक्रिय रहूंगा । चुनावी हार किसी लक्ष्य का अंत नहीं , बल्कि जनता की सेवा के मार्ग को और दृढ़ बनाने का अवसर है ।
उन्होंने कहा मैंने पहले भी कहा था कि यदि कोई आपको बहकाने या फंसाने की कोशिश करेगा तो मैं सबसे आगे रहकर आपकी आवाज बनूंगा । ओर फिर उसी संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि आपके अधिकार , आपके सम्मान और आपके विकास के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहूंगा ।

कहा कि जनता जनार्दन द्वारा मिले अपार स्नेह , समर्थन और आशीर्वाद के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । आप सभी ने मुझे निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद जितना प्यार और सम्मान दिया , वह मेरे लिए जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है ।
मैं इस स्नेह का मान रखते हुए जीवन भर आपकी सेवा में समर्पित रहूंगा और अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयत्न करता रहूंगा । आपकी उम्मीद मेरा हौसला है , और आपका भरोसा मेरी प्रेरणा ।




















