[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उकेरी CM और PM की तस्वीर, नई सरकार के गठन को लेकर दिया सकारात्मक संदेश

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर उकेरी CM और PM की तस्वीर, नई सरकार के गठन को लेकर दिया सकारात्मक संदेश

रिपोर्ट सुजीत कुमार 

मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव समापन के बाद जहाँ पूरे प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चाएँ तेज़ हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनोखी कला के माध्यम से एक विशेष संदेश दिया है।

उन्होंने पीपल के पत्ते पर जनता का अभिवादन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूक्ष्म चित्राकृति तैयार की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस कलाकृति में दोनों नेताओं की आकृतियाँ अत्यंत महीन नक्काशी के साथ उकेरी गई हैं। पत्ते के ऊपरी हिस्से में “OUR PRIDE C.M., P.M.” और नीचे “धन्यवाद बिहार” लिखा गया है। यह संदेश चुनाव परिणामों से पहले जनता, नेतृत्व और लोकतंत्र के प्रति कलाकार की सकारात्मक भावना को दर्शाता है।

मधुरेंद्र का कहना है कि बिहार में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए और अब नई सरकार बनने जा रही है। ऐसे समय में यह कलाकृति राज्य की प्रगति, नेतृत्व और जनतंत्र के प्रति आभार का प्रतीक है।

उनकी इस अनोखी कला ने कला प्रेमियों के साथ-साथ आम लोगों का ध्यान भी आकर्षित किया है। पीपल के पत्ते पर इतनी बारीक नक्काशी करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन मधुरेंद्र ने इसे सहजता और उत्कृष्टता के साथ तैयार किया है।

कलाकार की यह रचना न केवल चुनावी माहौल में नई ऊर्जा ला रही है, बल्कि बिहार के सांस्कृतिक गौरव को भी राष्ट्रीय स्तर पर उजागर कर रही है।

Check Also
Close