किराना दुकान चैनपुर से हथियार के बल पर लूटने वाला अपराधी में दो गिरफ्तार

किराना दुकान चैनपुर से हथियार के बल पर लूटने वाला अपराधी में एक गिरफ्तार
रिपोर्ट सुजीत कुमार
मोतिहारी: कुण्डवा चैनपुर थानान्तर्गत दिनांक 06.11.25 को कुण्डवा चैनपुर रेलवे ढाला से पश्चिम जाने वाली सड़क के पास किराना दूकान में करीब 08:10 बजे रात को तीन चार व्यक्ति के द्वारा हथियार दिखा कर तीन लाख पचास हजार नेपाली एवं नब्बे हजार भारतीय रुपया लूट लिया गया था।
कांड के अनुसंधान में लगातार छापामारी के दौरान सुचना मिली कि दो व्यक्ति अपाची बाइक से हथियार के साथ कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है। तत्पश्चात बल के सहयोग से हथियार के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा।
पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर कमोद कुमार पिता किशोर राय कुण्डवा चैनपुर बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर बताया कि उसका नाम विकास कुमार पिता सतेन्द्र सिंह कुण्डवा चैनपुर भागे व्यक्ति विकास कुमार पिता सतेन्द्र सिंह दिनांक 18.11.25 को समय 11:00 बजे के करीब पकड़ा गया।

दोनों पकड़ाए व्यक्ति से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर लूट के घटना को स्वीकार करते हुए अन्य तीन लोगों का संलिप्ता बताया। गिरफ्तार के पास से पुलिस ने लोडेड देशी पिस्टल और 5000 नेपाली रुपया बरामद किया हैं।
छापामारी दल में सिकरहना डीएसपी उदय शंकर, ढाका अंचल निरीक्षक धनंजय कुमार निर्दोष, कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दरोगा अवधेश पाण्डेय व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।




















