[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
अरवलबिहारराज्य

बिहार का ऐतिहासिक स्वर्णिम क्षण — 10वीं शपथ का अद्वितीय कीर्तिमान

बिहार का ऐतिहासिक स्वर्णिम क्षण — 10वीं शपथ का अद्वितीय कीर्तिमान

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल: 20/11/2025 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के यशस्वी, सुशासन पुरुष, विकास पुरुष, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी अपने जीवन की 10वीं शपथ लेकर विश्व के लोकतांत्रिक इतिहास में एक अभूतपूर्व और अमर कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।

यह अवसर केवल बिहार ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए गर्व का स्वर्णिम क्षण है। बिहार की अमन-पसंद जनता मालिकों को हार्दिक नमन एवं कोटि-कोटि आभार, जिन्होंने एनडीए गठबंधन के सुशासनी नेतृत्व पर जिस अटूट विश्वास का परिचय दिया है, वह ऐतिहासिक है।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों, उनकी दूरदर्शी नीतियों और स्थिर नेतृत्व को देखते हुए जनता मालिकों ने पुनः भारी बहुमत से एनडीए सरकार स्थापित की और सुशासन पर अपनी मुहर एक बार फिर दृढ़ता से लगाई। जनता मालिकों के इसी विश्वास ने माननीय मुख्यमंत्री जी को लगातार 10वीं बार शपथ लेने का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है।

2005 से 2025 तक का 20 वर्षीय कालखंड बिहार के इतिहास में अभूतपूर्व परिवर्तन का दौर रहा है—अपराध, भय और अव्यवस्था के समय से बिहार को निकालकर अमन-चैन, सामाजिक सौहार्द और स्थिरता की मिसाल बनाया गया।

सुदूर ग्रामीण इलाकों से लेकर आधुनिक शहरी चौराहों तक अत्याधुनिक सड़कों और पुलों का जाल बिछाकर विकास की रीढ़ को मजबूत किया गया। बिजली क्रांति ने 22–23 घंटे बिजली उपलब्धता के साथ बिहार की अर्थव्यवस्था, शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयाँ दीं।

“हर घर नल का जल” योजना के माध्यम से लाखों परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य और स्वच्छता का नया अध्याय लिखा गया। शिक्षा में क्रांति लाने के लिए साइकिल योजना, वर्दी सहायता, छात्रवृत्ति और कन्या उत्थान जैसी ऐतिहासिक पहलें की गईं।

जिसने बेटा-बेटी दोनों को समान अवसर दिया और उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए अस्पतालों का आधुनिकीकरण, डॉक्टरों की व्यापक नियुक्तियाँ और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया।

लगातार 10वीं शपथ लेना न केवल एक राजनीतिक उपलब्धि है, बल्कि यह सुशासन पर जनता के अपार विश्वास का अमिट प्रमाण है। 2025 से 2030 का आगामी पंचवर्षीय कालखंड बिहार के नवनिर्माण और स्वर्णिम भविष्य का आधार स्तंभ बनने जा रहा है।

सरकार एक करोड़ रोजगार के ऐतिहासिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है—हर जिले में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत के साथ नई फैक्ट्रियाँ, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ, MSME हब, टेक्सटाइल यूनिट्स, IT एवं सर्विस सेक्टर का विस्तार बिहार की अर्थव्यवस्था को नई दिशा और नई गति देगा।

बुनियादी ढाँचा, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास—सभी क्षेत्रों में त्वरित और सशक्त प्रगति बिहार को एक विकसित, आधुनिक और आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित करेगी।

अरवल जिला के जदयू के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं संपूर्ण जदयू परिवार माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को दसवीं शपथ ग्रहण के इस ऐतिहासिक अवसर पर अपार हर्ष, हार्दिक बधाई और सप्रेम शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।

हमें गर्व है कि बिहार को ऐसा नेतृत्व प्राप्त हुआ है, जो सुशासन और विकास की अनूठी मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।

एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा माननीय नीतीश कुमार जी को सर्वसम्मति से नेता चुना जाना न केवल राजनीति की परिपक्वता का परिचय है, बल्कि सुशासन की निरंतरता का सशक्त प्रमाण भी है। डबल इंजन की सरकार 2025–2030 के कालखंड में बिहार को तेज, स्थायी और व्यापक विकास की राह पर अग्रसर करेगी।

    चांद मलिक

जदयू जिला प्रवक्ता, अरवल

Check Also
Close