अब CO साहब करेंगे PW गुरुकुलम स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के मामले की जांच
परिजनों ने मामले की विवेचक उपनिरीक्षक अंजू यादव पर भी सवाल उठाए। परिजनों का आरोप है कि विवेचक ने दबाव में कार्य करते हुए अब तक DVR/NVR जब्त नहीं किया। इसलिए किसी दूसरे अफसर को जांच दी जानी चाहिए।

गुरुकुलम स्कूल पर साक्ष्य छिपाने का आरोप
महिला जांच अधिकारी पर भी पक्षपात करने का आरोप
परिवार के लोगों ने एसपी को सौंपा शिकायत वाला लेटर
परिजनों की शिकायत पर सीओ साहब को दे दी गयी जांच
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फिजिक्स वाला ग्रुप से जुड़कर चल रहे PW गुरुकुलम स्कूल में नाबालिग छात्रा छेड़खानी से जुड़े पॉस्को केस के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने चंदौली के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर तीन अलग-अलग सेटों में प्रार्थना पत्र सौंपते हुए पूरे प्रकरण की सुपरविजन किसी बड़े अधिकारी से कराए जाने की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन घटना से जुड़े महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज को छिपा रहा है और DVR/NVR में छेड़छाड़ की आशंका है।
परिजनों के अनुसार, स्कूल परिसर में लगे कैमरों का 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक का पूरा फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया। खासकर ट्रैवलर, बैक गेट और केबिन कैमरों का रिकॉर्ड गायब बताया जा रहा है, जिसके चलते घटना की पूरी सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है। उनका कहना है कि यह स्थिति बेहद संदिग्ध है और स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
इसके साथ ही परिजनों ने मामले की विवेचक उपनिरीक्षक अंजू यादव पर भी सवाल उठाए। परिजनों का आरोप है कि विवेचक ने दबाव में कार्य करते हुए अब तक DVR/NVR जब्त नहीं किया, जिससे साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका और गहरा गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच में लापरवाही बरती जा रही है।
परिवार वालों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर भी पॉस्को एक्ट की धारा 19 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि प्रधानाचार्य ने समय पर घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और आरोपी शिक्षक को बचाने की कोशिश की।
पीड़िता के परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी चंदौली ने मामले की जांच सीओ पीडीडीयू नगर को सौंप दी है। एसपी ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि सुपरविजन जांच से सच सामने आएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इस संबंध में सीओ पंडित दीन दयाल नगर कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच एसपी साहब ने उनको दिया है। पहले की जांच अधिकारी अंजू यादव से सभी पत्रावली लेकर फिर से जांच की जाएगी। साथ ही शीघ्र ही मामले का दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। सही जांच कर चार्टशीट दाखिल की जाएगी, ताकि किसी आरोपी को बख्शा न जा सके।




















