अरेराज DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुए अरेस्ट, तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार
अरेराज DSP का बॉडीगार्ड निकला चोर, अब चार सिपाही हुए अरेस्ट, तीन लाख रुपया लेकर हो गए थे फरार
मोतीहारी से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां अरेराज डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाही छापेमारी के दौरान 3 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं।
बिहार पुलिस महकमे की साख को झकझोर देने वाली एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना मोतीहारी से सामने आई है। यहां अपराधियों पर लगाम कसने के लिए की गई छापेमारी के दौरान खुद पुलिसकर्मी ही चोरी करते पकड़े गए।
मामला इतना संगीन है कि इसमें अरेराज के डीएसपी के दो बॉडीगार्ड और संग्रामपुर थाना के दो सिपाही शामिल पाए गए हैं। पुलिस ने सभी चारों सिपाहियों को गिरफ्तार करते हुए 3 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं।
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के एक स्वर्ण व्यवसायी से की गई 19 लाख रुपये की लूट से जुड़ा हुआ है। दो दिन पहले गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रढिया गांव में सोना बेचने के बहाने स्वर्ण व्यवसायी को बुलाकर एक गिरोह ने मारपीट कर 19 लाख रुपये लूट लिए थे।
घटना की शिकायत मिलते ही गोबिंदगंज थाना पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य सुरेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कन्छेदवा गांव का रहने वाला बताया गया।




















