[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़पटनाप्रौद्योगिकीबिहारराज्य

बिहार में और सस्ती होगी बिजली, शहरी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

बिहार में और सस्ती होगी बिजली, शहरी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य की बिजली कंपनियों ने आगामी वित्त वर्ष के लिए जो प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को भेजा है, उसके मंजूर होते ही 1 अप्रैल 2026 से शहरी क्षेत्रों में बिजली दरें काफी कम हो जाएंगी।

इस व्यवस्था का फायदा 35 लाख से अधिक शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। शहरों में भी अब गांवों की तरह एकल स्लैब लागू करने की तैयारी है, जिससे मासिक बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी। अभी शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को दो स्लैब में बिजली उपलब्ध कराई जाती है।

पहले स्लैब यानी 1–100 यूनिट की अनुदानरहित दर 7.42 रुपये प्रति यूनिट है, जिस पर राज्य सरकार 3.30 रुपये की सब्सिडी देती है और उपभोक्ता 4.12 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करते हैं। जुलाई 2025 से 125 यूनिट तक की बिजली पूरी तरह मुफ्त कर दी गई है, इसलिए पहले स्लैब में उपभोक्ता को भुगतान नहीं करना होगा।

दूसरा स्लैब 100 यूनिट से अधिक की खपत पर लागू होता है, जिसकी दर 8.95 रुपये प्रति यूनिट है। इसमें सरकार 3.43 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी देती है और उपभोक्ताओं को 5.52 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल चुकाना पड़ता है।

दूसरे स्लैब को पूरी तरह हटाया जाएगा

बिजली कंपनियों ने अब शहरी क्षेत्रों के लिए दूसरे स्लैब को समाप्त करने का प्रस्ताव किया है। यदि यह लागू होता है, तो बिजली बिल में बड़ी कटौती संभव है। इससे उपभोक्ताओं का मासिक खर्च पहले से कहीं कम हो जाएगा।

शहरी परिवार औसतन 200–225 यूनिट प्रतिमाह बिजली का उपयोग करते हैं। नई व्यवस्था के तहत 125 यूनिट पूरी तरह मुफ्त होने के बाद यदि कोई परिवार 100 यूनिट और खर्च करता है, तो हर महीने लगभग 140 रुपये की सीधी बचत होगी। यह राहत बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं की जेब पर सकारात्मक असर डालेगी।

तेजी से बढ़ रही शहरी उपभोक्ताओं की संख्या

बिजली कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2023–24 में यह संख्या 30,43,930 थी, जो 2024–25 में बढ़कर 31,48,900 हो गई। वर्तमान समय में यह आंकड़ा 35 लाख से अधिक हो चुका है। यही कारण है कि नए प्रस्ताव का प्रभाव राज्यभर में व्यापक होगा।

नई व्यवस्था से हर महीने 50 करोड़ की सामूहिक बचत

ऊर्जा विशेषज्ञों का अनुमान है कि शहरी उपभोक्ताओं के लिए एकल स्लैब लागू होने के बाद राज्य में उपभोक्ताओं को हर महीने लगभग 50 करोड़ रुपये की सामूहिक बचत होगी। प्रस्ताव आयोग की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

अप्रैल 2026 से मिलने लगेगा फायदा

अगर आयोग ने (Bihar Free Electricity) प्रस्ताव को जल्द स्वीकृति दे दी, तो अप्रैल 2026 से पूरे बिहार के शहरी उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिलने लगेगी। नई स्लैब व्यवस्था राज्य में बिजली दरों को काफी हद तक कम कर देगी और उपभोक्ताओं की जेब पर से बड़ा बोझ हट जाएगा।

Check Also
Close