मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट Ltd का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट Ltd का निरीक्षण
पटना: माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर वहां तैयार किये जा रहे विभिन्न प्रकार के वस्त्रों एवं कार्यरत कर्मियों की संख्या आदि संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।
इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी ने हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में बनाये जा रहे विभिन्न प्रकार के जूतों से संबंधित बाजार, कच्चे माल आदि के संबंध में प्रबंधन से विस्तृत जानकारी ली।
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया की यहां मुख्य रुप से बिस्कुट और कुकीज का निर्माण होता है, जो पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी भेजे जाते हैं।
हाजीपुर कलस्टर बिहार का एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जिसमें हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र और निर्यात प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क सहित कुल 9 औद्योगिक क्षेत्र सम्मिलित हैं। इस क्लस्टर में अब तक 289 औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटित की जा चुकी है।
क्लस्टर में 291.83 एकड़ भूमि आवंटित है तथा 304.11 एकड़ भूमि आवंटन हेतु उपलब्ध है। यहां उद्योगों के संचालन हेतु 11 के०वी० एवं 33 के०वी० विद्युत आपूर्ति, विकसित सड़क नेटवर्क, सोलर स्ट्रीट लाइट, जल निकासी प्रणाली, बाउंड्री वॉल, क्लस्टर की भौगोलिक स्थिति और बेहतर कनेक्टिविटी इसे एक सशक्त औद्योगिक केंद्र बनाती है।




















