
कुर्था विधानसभा में ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह, निघवा गांव में नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा के सम्मान में समरस मंच का भव्य आयोजन
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
दिनांक 23 नवंबर 2025 को कुर्था विधानसभा क्षेत्र-215 के नवनिर्वाचित विधायक माननीय पप्पू वर्मा जी के भव्य स्वागत एवं प्रचंड विजय पर ग्राम निघवा के नौजवान साथियों द्वारा एक ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति ने इसे कुर्था का अब तक का सबसे बड़ा जन-अभिनंदन समारोह बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय पप्पू वर्मा जी स्वयं उपस्थित रहे। निघवा गांव के युवा साथी अखिलेश सिंह एवं छोटू सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानपूर्वक मंच पर आमंत्रित कर एक समरस और एकता का मंच स्थापित किया। अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और आत्मीय अभिवादन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय पप्पू वर्मा जी ने कहा— “निघवा गांव के सम्मानित लोगों द्वारा दिया गया यह प्यार और विश्वास मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। मैं सभी आयोजकों और क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में कुर्था की अमन-पसंद जनता मालिकों ने एक स्वर में विकास, शांति और सुशासन के मार्ग को चुना है। जनता ने जदयू प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा भेजकर यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अगले पाँच वर्ष कुर्था के विकास के स्वर्णिम अध्याय होंगे। यह जनता के विश्वास और नीतीश कुमार जी के सुशासन की जीत है।
अपने संबोधन में विधायक पप्पू वर्मा जी ने जगदेव बाबू के अधूरे सपनों को साकार करने के संकल्प को दोहराया। उनका ऐतिहासिक नारा— “मछली भात खाएंगे, पुनपुन बंध बनाएंगे”— अब केवल नारा नहीं, बल्कि कुर्था के किसानों और गांवों की दिशा बदलने का ठोस रोडमैप है।
उन्होंने कहा कि— “कुर्था के किसानों तक सिंचाई का पानी पहुंचाना, पुनपुन बंध को मजबूत बनाना, कृषि को समृद्ध करना और गांवों की सूरत बदलना आने वाले वर्षों में मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। कुर्था का विकास हमारी जिम्मेदारी नहीं, हमारा मिशन है।
घोषित विकास योजनाओं में— क्षेत्र की मुख्य और ग्रामीण सड़कों का विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर ढांचा, शिक्षा संस्थानों का उन्नयन, किसानों के लिए आधुनिक सिंचाई सुविधा, और युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। सभी योजनाओं को तेज गति से लागू करने का आश्वासन दिया गया।
इस ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह में मुझे आमंत्रित कर जिस सम्मान और आत्मीयता के साथ मंच को समरस मंच का रूप दिया गया, उसके लिए मैं ग्राम निघवा के सभी आयोजनकर्ताओं, समरस मंच के साथियों तथा विशेष रूप से युवा साथी अखिलेश सिंह और छोटू सिंह को दिल की गहराइयों से धन्यवाद और बधाई प्रकट करता हूँ।
कुर्था विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक माननीय पप्पू वर्मा जी की ऐतिहासिक विजय की खुशी में आयोजित इस भव्य अभिनंदन समारोह के शुभ अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों—अखिलेश सिंह एवं छोटू सिंह—द्वारा मुझे कार्यक्रम में आमंत्रित कर जिस आत्मीय सम्मान, अंगवस्त्र एवं स्नेहिल आलिंगन से स्वागत किया गया, वह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। इस प्रकार का सम्मान सार्वजनिक जीवन में प्रेरणा देता है और जनता के प्रति मेरी जिम्मेदारियों को और अधिक मजबूत करता है।
आप सभी ने जिस एकता और अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया है, वह कुर्था की सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक राजनीति की मिसाल है। आपने जिस प्रकार जाति-समुदाय की सीमाओं से ऊपर उठकर मंच को ‘समरस मंच’ का रूप दिया, वह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समरस विकास मॉडल का जीवंत उदाहरण है।
नीतीश कुमार जी ने बिहार में अमन, शांति और विकास को आधार बनाकर सामाजिक समरसता की जो मजबूत नींव रखी है, उसी रास्ते पर चलते हुए निघवा के युवाओं ने यह सिद्ध कर दिया कि बिहार का भविष्य जागरूक और विकासोन्मुख हाथों में सुरक्षित है।
मुझे इस ऐतिहासिक विजय के आनंद में शामिल करने के लिए मैं निघवा गांव के सभी साथियों, बुजुर्गों, माताओं-बहनों और युवा मित्रों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है, और मैं जिला एवं क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए अपने दायित्वों को और अधिक निष्ठा से निभाने का संकल्प लेता हूँ।
कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेता उपस्थित रहे— भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीत सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष लड्डू शर्मा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जेपी, जदयू जिला महासचिव राजनाथ महतो तथा अनेक जनप्रतिनिधि। सभी नेताओं ने पप्पू वर्मा जी को प्रचंड विजय पर हार्दिक बधाई दी।
मुख्य अतिथि ने अंत में कहा— “निघवा गांव के युवाओं, आयोजकों और अमन-पसंद जनता का हृदय से आभार। आज का यह समारोह कुर्था के स्वर्णिम भविष्य का शुभारंभ है।
चांद मलिक
जदयू जिला प्रवक्ता, अरवल




















