
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की समीक्षा बैठक सम्पन्न
पटना :- 25 नम्बर 2025: भारतीय मोमिन फ्रंट की ओर से हुए विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक राजापुर सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में हुई,जहाँ संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में चुनाव परिणाम, बूथ स्तर की गतिविधियाँ, संगठन की भूमिका, तथा भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई।
पदाधिकारियों ने आगामी जन आन्दोलनो में संगठन को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि सामाजिक मुद्दों, शिक्षात्मक जागरूकता और समुदाय के सशक्तिकरण के लिए आगे और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
साथ-ही-साथ पूर्व की तरह कार्यक्रम की रणनीति में महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार , नफरत और दहशत के विरोध में कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं वह सुचारू रूप से जारी रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश के संगठन सचिव बैजनाथ सहनी ने की।
भारतीय मोमिन फ्रंट (5) पांच विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया , जिसमें 50 जोकीहाट विधानसभा से मो० इस्माइल को 4137 , 181 दिघा विधानसभा से इंदू देवी को 1732, 120 अमनौर विधानसभा से अली आवास को 1059 , 184 पटना साहिब विधानसभा से मो० इस्तेखार हुसैन को 567 , 174 इस्लामपुर विधानसभा से कुमार हरिचरण सिंह यादव को 438 मत प्राप्त हुए।
इन पांचो विधानसभा के मतदाता को फ्रंट की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस दिनांक 27 नवंबर 2025 को पार्टी कार्यालय राजापुर कर्पूरी ठाकुर पार्क में 2:00 बजे से मनाया जाएगा , जिसमें पार्टी से संबंध रखने वाले महिला , पुरुष , नौजवान , बुद्धिजीवी से समय 2:00 बजे आने के लिए अपील की जाती है।
बैठक में फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महबूब आलम अंसारी, बिहार प्रदेश कार्यालय सचिव मो० गफूर जी , वार्ड नंबर 24 के अध्यक्ष मुस्तकीम , अध्यक्ष वार्ड नंबर 22 सी० कंचन देवी , सदस्य गुड़िया देवी , अध्यक्ष वार्ड नंबर 30 , अर्जुन शाह , विजेंद्र चौबे , मो० कौसर सिद्दीकी, रविकांत प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।




















