
मलियाबाग चौक पर मंत्री जमा खान का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
गलत करने वालों पर होगी सख़्त कार्रवाई- जमा खान।
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड अंतर्गत मलियाबाग चौक पर गुरुवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया।
पहली बार मंत्री बनने के बाद वे कैमूर जिले के अपने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाने के क्रम में मलियाबाग चौक पर भाजपा किसान सेल के जिला उपाध्यक्ष पिंटू सिंह ने स्वागत कर तलवार भी भेंट किया।इसी क्रम में दोपहर में जैसे ही वे मलियाबाग चौक पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
भाजपा नेता पिंटू सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे एनडीए कार्यकर्ताओं ने मंत्री जमा खान का गर्मजोशी से स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाएँ पहनाईं और तलवार भेंट कर सम्मानित किया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री जमा खान ने मंत्री बनाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास के रास्ते पर अग्रसर है और आगे भी प्रगति की नई ऊँचाइयाँ स्पर्श करेगा।

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि चाहे कोई भी हो,किसी भी पार्टी, समाज या धर्म का,अगर गलत करेगा तो सरकार सख़्त एक्शन लेगी। सुशासन की यही छवि हमारे नेता नीतीश कुमार की पहचान रही है और उसी पर सरकार कायम है।
मंत्री के आगमन से पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने विकास कार्यों को लेकर अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं। मौके पर राकेश मिश्रा, रवींद्र तिवारी, पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, नीरज तिवारी, डॉ गोपी सिंह, शेखर यादव, बिनोद सिंह, अशोक चौधरी, मनीष पासवान, पुनीत कुमार, रोहित यादव काशी साह, राजकिशोर पटेल के साथ ही भाजपा एवं जदयू के अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।




















