दबंगों ने रोका गांव का रास्ता, पूरे गांव में दहशत
दबंग ने रोका रास्ता, पूरा गांव परेशान

चंदौली / चकिया – चकिया तहसील क्षेत्र गांव सोनहुल का मामला बता दे की लगभग 50 साल पहले कच्चा मिट्टी का रोड मौके पर कायम है इस रास्ता से आसपास गांव के ग्रामीण वह राहगीरों का आगमन है दबंगों द्वारा गांव के रास्ते को रोके जाने की घटना हुई है, जिससे पूरे गांव में दहशत है बता दें कि इस घटना के कारण ग्रामीणों को अपने खेतों तक जाने या बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानी हो रही है, गांव सोनहूल पहाड़ी से जाने वाला रास्ता सीआरपीएफ कैंप के पास में एक दबंग की दबंगई पूरे गांव की परेशानी का सबब बन गई है। अधिक खेतों को जोड़ने वाले मिट्टी का रोड को दबंग ने रोक रखा है। ऐसे में किसानों को अपने खेतों तक जाने के लिए दूसरे गांव से होकर जाना पड़ रहा है। अधिक खेत जुड़े हुए हैं। गांव सोनहुल के साथ आसपास के गांवों के किसान अपने खेतों पर आने-जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। परंतु कुछ दिनों से गांव निवासी बेचन विश्वकर्मा ने मिट्टी का रोड को बंद कर दिया। इससे गांव सोनहुल के किसान और आसपास के गांवों के अन्य किसान प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में सभी खेतों में धान की फसल तैयार खड़ी है। खेतों से फसल को अपने घरों तक लाने के लिए अब किसानों को काफी दूर दूसरे गांव का चक्कर काटना पड़ रहा है।





















