
रेलवे के टीटी बाबुओं, अधिकारियों का बिना टिकट वाले यात्रियों पर टूटा कहर, चैकिंग हो रही है सुबह, शाम, दोपहर
दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों/ट्रेनों में चली टिकट चेकिंग, 6220 अनियमित/बिना प्राधिकार यात्री पकड़े गये।
बिहार राज्य संवाददाता बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 28.11.2025 को दानापुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें वाणिज्य विभाग एवं आरपीएफ की एक विशेष टिकट चेकिंग टीम शामिल रही।
इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान दानापुर मंडल से चलने/ गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों 12296(संघमित्रा एक्सप्रेस), 63213(पटना-आरा मेमू), 12792(दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस) 12393(सम्पूर्णक्रान्ति एक्सप्रेस),जनसाधारण एक्सप्रेस सहित अन्य कम्प्युटर ट्रेनों में टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

जिसके फलस्वरूप 6220 अनियमित/बिना प्राधिकार वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में 34,0,7745/- रुपए (चौंतिस लाख सात हजार सात सौ पैंतालीस रूपये)रेल राजस्व अर्जित किया गया ।
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के फलस्वरूप मंडल के स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर यात्रियों की बढी हुई भीड़ देखी जा रही है,और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति यात्री जागरूक दिख रहे है।




















