
इंटर्नशिप के दौरान बच्चों ने सीखा आग पर काबू पाना
नालंदा संवाददाता
सत्र 2023-27 के नालंदा कॉलेज के भूगोल और राजनीति विज्ञान विभाग के 50 विद्यार्थियों ने 15 दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम के आखिरी दिन कॉलेज कैंपस में जिला अग्निशमन विभाग के माध्यम से आग पर काबू पाना सीखा।
व्यवहारिक ज्ञान के बिना किताबी ज्ञान अधूरा
नालंदा कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम को सिलेबस में शामिल किया गया है,ताकि बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त व्यवहारिक ज्ञान भी हासिल हो जिससे वे भविष्य में अपने समाज के साथ राष्ट्र की सेवा कर सकें।

वहीं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार मौके पर मौजूद बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में आग से जुड़ी अनेक घटनाएं हो रही है जिससे जान माल की अपूरणीय क्षति होती है। बच्चे आग पर काबू पाने की विधि को सिखकर अपने आसपास इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं।
इन दिनों नालंदा कॉलेज के कई बच्चे पर्यावरण व जैव विविधता संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था गौरैया विहग फाउंडेशन के तहत पर्यावरण से जुड़ी समस्या और समाधान के नए गुर सिख रहे हैं।

संस्था के संस्थापक निदेशक राजीव रंजन पाण्डेय ने बताया कि आज के बच्चे बहुत जागरूक हैं,जरूरत है तो उन्हें एक सही दिशा देने की। हमारी संस्था इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है और इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए नए योद्धा तैयार कर रही है।
इस अवसर पर बिट्टू कुमार,आस्था कुमारी,प्रियंका कुमारी, शिम्पी कुमारी, पुष्पा कुमारी के अलावे अन्य छात्र भी मौजूद थे।




















