
जैएसएफ द्वारा खेल का आयोजन उत्कृष्ट विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित
जमुई से संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जैनिथ शौसल फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को बटिया खेल के मैदान में 200 मीटर लंबी दोड़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । इस खेल में आसपास के कुल 10 विद्यालयों से आये तकरीबन 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया । सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस खेल में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया ।
इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पदक भेंटकर सम्मानित करते हुए उसका हौसला अफजाई किया गया , ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे । खेल का शुभारंभ जैनिथ शौसल फाउंडेशन के अध्यक्ष सेंसई श्री पिंटु कुमार यादव की उपस्थिति में किया गया ।
इस मौके पर जैनिथ शौसल फाउंडेशन के अध्यक्ष के अलावा सक्रिय सदस्य पियुस कुमार , शिक्षक अविनाश जी एवं दिपक कुमार के अलावा क्ई समाज सेवी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।
जैनिथ शौसल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री पिंटु कुमार यादव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हे , इनमें खेल प्रतिभावान की कोई कमि नहीं है , कमि है तो सिर्फ बच्चों का हौसला बढ़ाने की । उन्होंने बताया कि आयोजित खेल में शामिल सभी बच्चे एवं सम्मानित अतिथियों ने इस खेल को ओर अधिक प्रेरणा दायक बना दिया ।
उन्होंने आगे बताया कि आयोजित खेल में शामिल सभी बच्चों में आत्म विश्वास , अनुसासन , फिटनेस तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करने वाला एक सराहनीय कदम साबित हुआ है ।




















