मोतिहारी जिलाधिकारी ने किया राजस्व शाखा का निरीक्षण

मोतिहारी जिलाधिकारी ने किया राजस्व शाखा का निरीक्षण
रिपोर्ट सुजीत कुमार
मोतिहारी: जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा आज संध्या 4:30 बजे समाहरणालय स्थित जिला राजस्व शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा उपस्थित थे। जिलाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम राजस्व शाखा में कार्यरत सभी कर्मियों का परिचय प्राप्त किया गया एवं उनको आवंटित कार्यों को देखा गया तथा उनके आवंटित कार्यों का लॉग बुक देखा गया।
अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण को निर्देश दिया गया कि सभी अंचल अधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ बैठक कर राजस्व विभाग के कार्यों की नियमित समीक्षा करें। इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जिला राजस्व शाखा में कर्मियों को आवंटित कार्यों का नियमित रूप से अदला बदली किया जाए।
कार्यालय के साफ-सफाई का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा जाड़े की मौसम को देखते हुए कर्मियों के बैठने का स्थान व्यवस्थित किया जाए।
जिलाधिकारी के द्वारा जमाबंदी एवं परिमार्जन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।




















