[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Viral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

मुख्यमंत्री के आगमन पर चंदौली में आज एक बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के वाराणसी के नमोघाट आगमन के मद्देनजर एक बड़ा ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह डायवर्जन दोपहर 14:00 बजे से रात 20:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान चकिया तिराहा, साहूपुरी तिराहा, एफसीआई गोदाम तिराहा और पड़ाव चौराहा से यातायात के मार्ग बदल दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर बदला चंदौली का ट्रैफिक रूट

2 दिसंबर को दोपहर 2 से 8 बजे तक रहेगा डायवर्जन

आज इन रास्तों पर जाने से बचें चंदौली के लोग

चकिया तिराहा, पड़ाव समेत चार जगहों पर यातायात डायवर्ट

चंदौली जिले में आज 2 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद वाराणसी के नमोघाट पर आगमन को देखते हुए, जनपद चंदौली की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा एक ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है, जो दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा। यह योजना विशेष रूप से उन वाहनों के लिए है जो वाराणसी की ओर जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का वाराणसी के नमोघाट पर आगमन

मुख्य रूप से प्रभावित होने वाले तिराहे
इस डायवर्जन प्लान के तहत चंदौली के चार प्रमुख तिराहे और चौराहे प्रभावित होंगे:–

चकिया तिराहा डायवर्जन: अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले वे सभी वाहन जो वाराणसी (राजघाट) जाना चाहते हैं, उन्हें चकिया तिराहा, मुगलसराय और पड़ाव होते हुए गंज प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोंधना चौराहा की तरफ मुड़ना होगा। ये वाहन NH-19 अथवा रिंग रोड का उपयोग करके अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

चकिया तिराहा, साहूपुरी तिराहा, एफसीआई गोदाम तिराहा और पड़ाव चौराहा से यातायात के मार्ग बदल दिए गए

साहूपुरी तिराहा और एफसीआई गोदाम डायवर्जन: राम नगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहन, जिन्हें दुलहीपुर मुगलसराय जाना है, उन्हें व्यास नगर होते हुए एफसीआई तिराहा से अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ना होगा। वहीं, कस्बा दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यास नगर और साहूपुरी तिराहा होते हुए पीएससी तिराहा से रामनगर की तरफ जाना होगा।

पड़ाव से वाराणसी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग
पड़ाव चौराहा से वाराणसी राजघाट की तरफ जाने वाले वे वाहन जो वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें सीधे राजघाट की ओर न जाकर वैकल्पिक मार्ग लेना होगा। ये वाहन बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से अथवा रामनगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले यात्रा प्लान करें और निर्दिष्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यातायात सुचारू बना रहे।

 

Check Also
Close