मुख्यमंत्री के आगमन पर चंदौली में आज एक बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के वाराणसी के नमोघाट आगमन के मद्देनजर एक बड़ा ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह डायवर्जन दोपहर 14:00 बजे से रात 20:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान चकिया तिराहा, साहूपुरी तिराहा, एफसीआई गोदाम तिराहा और पड़ाव चौराहा से यातायात के मार्ग बदल दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन पर बदला चंदौली का ट्रैफिक रूट
2 दिसंबर को दोपहर 2 से 8 बजे तक रहेगा डायवर्जन
आज इन रास्तों पर जाने से बचें चंदौली के लोग
चकिया तिराहा, पड़ाव समेत चार जगहों पर यातायात डायवर्ट
चंदौली जिले में आज 2 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद वाराणसी के नमोघाट पर आगमन को देखते हुए, जनपद चंदौली की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा एक ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया है, जो दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक लागू रहेगा। यह योजना विशेष रूप से उन वाहनों के लिए है जो वाराणसी की ओर जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का वाराणसी के नमोघाट पर आगमन
मुख्य रूप से प्रभावित होने वाले तिराहे
इस डायवर्जन प्लान के तहत चंदौली के चार प्रमुख तिराहे और चौराहे प्रभावित होंगे:–
चकिया तिराहा डायवर्जन: अलीनगर चंदौली की तरफ से आने वाले वे सभी वाहन जो वाराणसी (राजघाट) जाना चाहते हैं, उन्हें चकिया तिराहा, मुगलसराय और पड़ाव होते हुए गंज प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोंधना चौराहा की तरफ मुड़ना होगा। ये वाहन NH-19 अथवा रिंग रोड का उपयोग करके अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

चकिया तिराहा, साहूपुरी तिराहा, एफसीआई गोदाम तिराहा और पड़ाव चौराहा से यातायात के मार्ग बदल दिए गए
साहूपुरी तिराहा और एफसीआई गोदाम डायवर्जन: राम नगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहन, जिन्हें दुलहीपुर मुगलसराय जाना है, उन्हें व्यास नगर होते हुए एफसीआई तिराहा से अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ना होगा। वहीं, कस्बा दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से पड़ाव जाने वाले वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यास नगर और साहूपुरी तिराहा होते हुए पीएससी तिराहा से रामनगर की तरफ जाना होगा।
पड़ाव से वाराणसी जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग
पड़ाव चौराहा से वाराणसी राजघाट की तरफ जाने वाले वे वाहन जो वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें सीधे राजघाट की ओर न जाकर वैकल्पिक मार्ग लेना होगा। ये वाहन बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से अथवा रामनगर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले यात्रा प्लान करें और निर्दिष्ट किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान यातायात सुचारू बना रहे।




















