[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
Viral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

गांव में फैली गंदगी ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल बीमारियों का बढ़ा खतरा, जिम्मेदार नहीं ले रहे कोई सुध.. गांव में फैली गंदगी ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल, बीमारियों का बढ़ा …

जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में गंदगी दूर कर स्वच्छता बनाये रखने के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही। वही चकिया ब्लाक के भष्करपुर गांव में ये योजनाएं दम तोड़ रही है कारण नालियों की सफाई के अभाव में गांव के रास्तों पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी रहना है। वही गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। फिर भी जिम्मेदार आंख मूंदकर सोए रहते हैं।

मामला चंदौली जिला विकासखंड चकिया के ग्राम भष्करपुर का है।

 

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रही गांव में गंदगी से बज बजाती नालियां

गांव में जगह-जगह पसरी गंदगी, ग्रामीण परेशान

ग्राम पंचायत भष्करपुर में पंचायत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण गंदगी का अंबार लगा है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। गांव में सफाई नहीं कराए जाने से जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हैं और नाले-नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। गंदगी से परेशान ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान व जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन साफ सफाई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। गांव में गंदगी पसरी होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। बताया गया है कि लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सरपंच द्वारा सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण लोगों को कचरे के ढेरों के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है, क्योंकि कचरे में पानी भर जाने से बदबू आते रहती है। लंबे समय से सफाई नहीं कराए जाने के कारण नाले, नालियों के कचरे से अटे हुए हैं। नालियों में इतना कचरा भरा है कि पानी की निकासी नहीं हो पाती है और घरों का गंदा पानी सड़क के ऊपर होकर बहता रहता है।

गौरतलब है कि ग्राम भष्करपुर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। नियमित सफाई न होने से ग्रामीणों को कीचड़ में से निकलना पड़ता है। स्कूल पढने वाले छोटे-छोटे बच्चे और ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में लाखों रुपये का बजट ग्राम विकास के लिए आने के बावजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत के निवासियों की मूलभूत सुविधाओं को भी पूर्ण करने में रुचि नहीं दिखाई है।

पंचायत प्रतिनिधि नहीं दे रहा ध्यान

साफ-सफाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गंदा पानी नाली छोड़ अब गलियों में ही बहने लगी है। इसी होकर ग्रामीण आवागमन करते हैं। वहीं छोटे-छोटे बच्चे भी इसी गंदगी को पास कर आंगनबाड़ी पहुंचे हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं। कई माह बीत जाने के बाद भी पंचायत प्रतिनिधि जाम नाली की सफाई के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। गंदा पानी गली में बहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार लाखों करोड़ों रुपये पानी की तरह स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बहा रही है लेकिन जिम्मेदार साफ सफाई के लिए अवमुक्त बजट को धरातल में खर्च करने की बजाय बजट का आपसी बंदरबांट कर कागजी आंकड़ों तक सीमित कर रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि नालियों की मरम्मत व सफाई निरन्तर हो जिससे आने जाने में स्कूली बच्चों को मशक्कत न करनी पड़े। नालियों का गंदा पानी गलियों में उफान मार रहा है जिससे कई मासूम बच्चे आये दिन नालियों में गिरकर घायल हो रहे हैं।

Check Also
Close